Wedding Viral Video: इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसकी वजह जानकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं. दरअसल, एक शादी में मटर पनीर की सब्जी में पनीर नहीं मिलने पर बाराती भड़क गए. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां बरसाई गईं. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, यूजर्स अब इसपर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के लोग जमकर मारपीट कर रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच जमकर कुर्सियां चल रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग इस वीडियो को देखकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पनीर नहीं तो शादी नहीं. बात खत्म.' एक और यूजर ने लिखा, 'पनीर के लिए वर्ल्ड वॉर 3 होते हुए.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'पनीर का चक्कर बाबू भैया.' बता दें कि इससे पहले भी कई शादियों में इस तरह का विवाद हो चुका है, जिसके वीडियो इंटनेट पर वायरल है.
ये भी पढ़ें-