Viral Video:  शादी आदमी की जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक होता है. लोग इस मौके को खूब सेलिब्रेट करते हैं, इस मौके पर खुश होते हैं. पर क्या कभी आपने शादी से पहले किसी दूल्हे को दुल्हन को देखते ही रोते देखा है. अगर नहीं तो ये वीडियो जरूर देखिए. इसमें आप देखें कि कैसे एक लड़का अपने प्रेमिका को दुल्हन के रूप में देखकर भावुक हो जाता है और रोने लगता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए फिर देखते हैं क्या है पूरा मामला.


क्या है वीडियो में


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जो दूल्हा है, उसका नाम डेमेट्रियस कैशारिस है और उसकी होने वाली दुल्हन का नाम अलेक्जेंड्रिया है. शादी के मौके पर बनाए गए इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर वेडिंग वीडियोग्राफर मैगनोलिया रोड फिल्म कंपनी द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि आप हवा में प्यार को महसूस कर सकते हैं. इस वीडियो में दूल्हा शादी के लिए दोस्तों के साथ खड़ा नजर आता है. अचानक उसकी होने वाली दुल्हन अपने पिता के साथ तैयार होकर आती है. उसे दुल्हन के सफेद गाउन में देखकर लड़का भावुक हो जाता है और उसकी आंखों से आंसू आने लगते हैं. उसके दोस्त उसे संभालने की कोशिश करते हैं.






 


खूब मिल रही लोगों की प्रतिक्रिया


इस वीडियो को देखकर लोग भी भावुक हो रहे हैं. कई लोग इसमें कॉमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. अब तक इसे करीब 37 हजार बार देखा जा चुका है.


ये भी पढ़ें


Mysterious Temple: सूर्यास्त के बाद कोई क्यों नहीं जाता इस मंदिर में, क्या है इस शापित मंदिर का रहस्य?


Viral Video: क्या हुआ जब लाखों रुपये के Bitcoin पर इस शख्स ने चलाईं कई गोलियां, देखें वीडियो