"तू मान मेरी जान" पर दूल्हे ने किया ऐसा सरप्राइस डांस, दिल हार बैठी दुल्हन, Video देखिए
Viral Video: दुल्हन को सरप्राइज देने के लिए दूल्हा "तू मान मेरी जान" पर डांस करता है, जिसे देख यूजर्स का दिन बन जाता है. आप भी देखिए दिल छू लेने वाला ये वीडियो.
Trending Groom Dance Video: दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. अपने इस खास दिन वो एक दूसरों को सरप्राइज देने के लिए कुछ अलग करने की भी सोचते हैं, जिससे संबंधित हजारों वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं, जो देखने में बहुत सुंदर भी होते हैं. इस वायरल वीडियो में "तू मान मेरी जान" सॉन्ग पर दूल्हे के स्पेशल डांस परफॉर्मेंस ने सबका दिल जीत लिया है. दुल्हन का रिएक्शन देख आपको भी अच्छा लगेगा.
ये वायरल वीडियो (Viral Video), एक वेडिंग कोरियोग्राफी कंपनी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. वीर डांस वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, "एक सरप्राइज परफॉर्मेंस इतनी अच्छी कि पूरी ऑडियंस आपकी चीयरस्क्वायड बन जाए." वीडियो में दूल्हा और दुल्हन को फंक्शन में बैठे हुए दिखाया गया है, अगले ही पल दूल्हा अपनी सीट से उठ जाता है और पॉपुलर सिंगर किंग के गाने "तू मान मेरी जान" पर डांस करने लगता है. धीरे-धीरे वो अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सामने बने मंच पर जाकर डांस करने लगता है. वो लगातार अपनी दुल्हन को देखते हुए डांस करता नजर आता है, जो देखने में सबसे ज्यादा दिलचस्प लगता है. इस वीडियो में दूल्हे का सरप्राइज और दुल्हन का रिएक्शन दोनों देखने लायक है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़
इस डांस वीडियो को कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया है और पोस्ट किए जाने के बाद से ये सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है. अब तक, वीडियो को 3.1 मिलियन अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. पोस्ट लोगों के लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट्स भी आए हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया, "अपनी भावी पत्नी के सामने इस तरह का डांस करना मेरा भी सपना है." एक अन्य लिखा जा कि, "मेरा दिन बना दिया, यह इतना बढ़िया है. भगवान दोनों का भला करे."
ये भी पढ़ें:
"कमली-कमली" सॉन्ग पर पाकिस्तानी लड़की ने किया ऐसा मस्त डांस, लोग बोले- "कैटरीना भी फेल है"