Couple Romantic Video: किसी की भी शादी उसके लिए बेहद खास होती है. शादी का दिन इंसान की जिंदगी के सबसे यादगार दिनों में से एक होता है. उस दिन दूल्हा-दुल्हन किसी राजा और रानी की तरह होते हैं. आसपास के सभी लोगों की नजर उन पर ही बनी होती है. और बस कभी-कभी दूल्हा दुल्हन यही बात भूल जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा यह भूल गया है कि सभी लोग उसे देख रहे हैं. और वह स्टेज पर ही अपनी होने वाली पत्नी के साथ रोमांस करने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दूल्हे ने दुल्हन को किया किस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दूल्हा और दुल्हन शादी की स्टेज पर वरमाला के प्रोग्राम के दौरान खड़े दिखाई दे रहे हैं. दोनों हाथ में वरमाला लिए खड़े दिख रहे हैं. उनके आसपास काफी लोग भी खड़े हुए हैं. तभी दूल्हा दुल्हन के कान में कुछ कहने की कोशिश करता है. इसके बाद दूल्हा दुल्हन को किस करने की कोशिश करता हुआ दिखाई देता है. वह एक दो बार कोशिश करता है. और फिर आखिर में वह दुल्हन के गाल पर किस कर देता. लोग यह देखकर काफी हैरान हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर इस कपल के क्यूट रोमांस का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
लोग कमेंट करके ले रहे हैं मजे
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @blacklisted_x3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे काफी लोग देख चुके हैं. और 10 हजार के करीब लाइक भी मिल चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों की भी खूब सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' लड़की एक मीटर पीछे चली गई है समझ जा भाई वह अनकंफरटेबल है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' वहां से उतर जाना चाहिए था स्टेज से जो इतनी रिस्पेक्ट नहीं कर सकता कि मना करने पर भी.' एक और यूजर ने कमेंट किया है ' संस्कार उम्र से छोटे हैं इसके.'