शादियो के एक से एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में दुल्हन इतना भारी भरकम लहंगा पहने दिखाई दे रही है कि इसी के कारण उसे दोस्त भी दूल्हे से मजे लेते दिखाई दे रहे हैं. दूल्हे-दुल्हन की इस मस्ती को हर कोई सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहा है. 


सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन काफी भारी लहंगा पहने दिखाई दे रही है. ऐसे में कुछ लोग मस्ती करते हुए दूल्हे को चैलेंज देते हैं कि वो दुल्हन को उठा कर दिखाए. इसपर दूल्हा चैलेंज लेता है और दुल्हन को उठाने की कोशिश करता है लेकिन ठीक से उठा नहीं पाता. इसके बाद दुल्हन कहती है कि वो लहंगे को उठा नहीं पा रही है ऐसे में दूल्हा उसे क्या उठाएगा. हालांकि इसके बाद दूल्हा एक बार फिर से कोशिश करता है और इस बार वो अपनी दुल्हनिया को काफी अच्छे से उठाता है. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






सोशल मीडिया पर इस कपल का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिंजस इस वीडियो को बार बार प्ले करके देख रहे हैं. हर किसी को दूल्हे दुल्हन और उनके दोस्तों का ये क्यूट अंदाज काफी पसंद आ रहा है और तमाम यूजर्स इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में भी यूजर्स जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


सीधी सड़क पर टेढ़ी दौड़ने लगी बस, लोग बोले- 'हीरा ठाकुर' के लिए काम करने निकला 'पुष्पा'


बच्चों ने पानी में दोनों हाथ डालकर खिलाए ऐसे गोल गप्पे, पूरा वीडियो देख खाना ही छोड़ देंगे ये डिश