Watch: जयमाला के स्टेज पर सरकी दूल्हे की पतलून, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएगा बूरा हाल
Trending News: हाल ही में एक शादी में जयमाला के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख अच्छे-अच्छों की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
![Watch: जयमाला के स्टेज पर सरकी दूल्हे की पतलून, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएगा बूरा हाल Groom trousers slipped on the stage of Jayamala users laughed badly Watch: जयमाला के स्टेज पर सरकी दूल्हे की पतलून, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएगा बूरा हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/eef50cde7c669b92d81e74316f9955ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिसके कारण शादियों के दौरान अक्सर कुछ ऐसा खास देखने को मिल ही जाता है, जो सोशल मीडिया पर यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान ला ही देता है. हाल ही में एक ऐसा वेडिंग वीडियो सामने आया है, जिसे देख किसी भी शख्स की हंसी छूट जाएगी.
अमुमन शादियों में दूल्हा और दुल्हन अपने लिए खास तैयारियां करते हैं. जिस दौरान वह काफी महंगे और अच्छे ड्रेस पहने नजर आते हैं. लेकिन कभी-कभी यह ड्रेस उन्हें धोखा दे जाती है. जैसा की हाल ही में एक दुल्हे के साथ हुआ और सरेआम उसे शर्मिंदगी उठानी पड़ गई. जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. यहां अक्सर मजाकिया मिम्स से रिलेटेड वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. फिलहाल वायरल हो रही इस वीडियो में जयमाला के स्टेज पर जब दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को जयमाला पहना रहे होते हैं, तभी दूल्हे की पतलून का नाड़ा ढीला पड़ जाता है और उसकी पतलून नीचे सरक जाती है.
दूल्हे की पतलून के नीचे जाते ही दुल्हन उसे देख लेती है और उसकी हंसी निकल जाती है. इस पर वहां मौजूद हर कोई दूल्हे पर हंसने लगता है, जिससे दूल्हे की किरकिरी हो जाती है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन कमेंट करते भी देखे जा रहे हैं
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: पत्नी की पिटाई से परेशान प्रिंसिपल, दर्ज कराया मुकदमा, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: 8 साल के बच्चे ने संभाला ट्रैफिक, ऐसे किए इशारे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)