सोशल मीडिया पर शदियों के एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को खास बनाने के लिए खूब प्लानिंग करते हैं और खास तैयारियां करते हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा खास होता है कि दूल्हे दुल्हन का जोड़ा. भारी भरकम लहंगा पहनकर तैयार होने के लिए दुल्हनिया हमेशा से ही काफी एक्साइटेड रहती है. साथ ही दुल्निया को देखने के लिए हर कोई काफी बेसब्री से इंतजार करता है.
हालांकि दुल्हन शादी की रस्मों के दौरान इस लहंगे से ही सबसे ज्यादा परेशान दिखाई देती हैं. ये लहंगा कई बार अटकता है तो कई बार ये संभालना ही मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया का ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं और लहंगा संभालने में उसकी मदद कर रहे हैं. इस दौरान दूल्हा दुल्हनिया की नाड़ा संभालता है और बराबर में बैठकर उसे बांधता दिखाई देता है. इस दौरान अपनी नथ संभालती दुल्हिनया भी दूल्हे का ये अंदाज देखकर मुस्कुराने लगती हैं.
सोशल मीडिया पर दूल्हे दुल्हन का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस दूल्हे राजा को काफी पसंद कर रहा है. इसके साथ ही हर कोई उनके इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहा है.
ये भी पढ़ें:
पीली साड़ी में दिखी पोलिंग ऑफिसर ने बदला लुक, वेस्टर्न अंदाज को देख कायल हुए लोग
जुड़वा बहनों ने की हमशक्ल भाइयों से शादी, अब बच्चे भी हुए सेम-टू-सेम