Bride saved groom from falling video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भरमार है. खासकर शादियों के वीडियो काफी तेजी से वायरल होते हैं. फिर चाहे वो शादी की रस्मों के बीच हुई नोक-झोंक के वीडियो हों या फिर जयमाला की कोई घटना. वैसे भी जयमाला (Jaimala) शादी की कुछ अहम रस्मों में से एक है. अक्सर जयमाला के दौरान हुई मीठी नोक-झोंक के वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर आज कल जयमाला का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपका दिल जीत लेगा. वीडियो में दुल्हन ने जो किया उसे देखकर आप भी दुल्हन की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. 


जयमाला के दौरान दूल्हे को दुल्हन ने बचाया
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा-दुल्हा एक गोल घूमने वाले स्टेज पर नजर आ रहे हैं. उसी स्टेज पर जयमाला की रस्म हो रही होती है. रस्म के दौरान दुल्हन तो दूल्हे को जयमाला डाल देती है लेकिन दूल्हे के जयमाला डालने के बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर एक बार तो आप चौंक जाएंगे. दरअसल, जैसे ही दूल्हा दुल्हन के गले में जयमाला डालता है, स्टेज घूमने लगती है. स्टेज के घूमते ही दूल्हे का पैर लड़खड़ा जाता है. इसके बाद जो होता है वो आपका दिल जीत लेगा. जैसे ही दूल्हा गिरने वाला होता है दुल्हन हाथ पकड़कर उसे सम्भाल लेती है. वाकई यह नजारा लोगों का दिल जीतने वाला है.


देखें वीडियो: 






Watch: इंसानी बालों से 9 साल में बना दी दुनिया की सबसे बड़ी गेंद, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम


लोग कर रहे दुल्हन की तारीफ
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और लोग इस पर काफी कमेंट भी कर रहे है. कमेंट में लोग दुल्हन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.


Watch: शख्स ने अपने हाथों से अजगर को पिलाया पानी, वीडियो देख लोग हुए हैरान