आज तो रहने देता भाई! अपनी ही शादी में दोस्तों के साथ लूडो खेलता दिखा दूल्हा, मजेदार फोटो वायरल
तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. देखने से लग रहा कि दूल्हा अपनी दुल्हन का इंतजार करते करते बोर हो गया और उसने टाइम पास करने के लिए लूडो खेलता ठीक समझा.
शादी के सीजन में साल 2024 में कुल 48 लाख शादियां होंगी. ऐसे में शुरुआती दौर के रुझान आने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर शादियों में घटे अजीब वाकयों को लेकर लोग जमकर मजे ले रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया पेश आया जहां एक दूल्हा मंडप में अपने दोस्तों के साथ बैठा लूडो खेलता दिखाई दे रहा है. तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. देखने से लग रहा कि दूल्हा अपनी दुल्हन का इंतजार करते करते बोर हो गया और उसने टाइम पास करने के लिए लूडो खेलता ठीक समझा.
अपने ही मंडप में लूडो खेलता दिखा दूल्हा
ये मजेदार वाकया हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. एक दूल्हा अपनी शादी के दौरान मंडप पर दोस्तों के साथ लूडो खेलते हुए देखा गया है. यह नजारा देखकर वहां मौजूद मेहमान हैरान रह गए और कुछ ने इसे मनोरंजक तो कुछ ने इसे हैरान कर देने वाला मामला बताया. आजकल शादियों में पारंपरिक रस्मों के साथ-साथ अनोखे और मजेदार पल भी शामिल हो रहे हैं, जो लोगों को हंसी-खुशी के माहौल में बांध देते हैं. यह घटना न सिर्फ शादी के मेहमानों के लिए बल्कि सोशल मीडिया पर भी मनोरंजन का जरिया बन गई है.
Bro has his own priorities pic.twitter.com/CEVJnfPpvb
— Muskan (@Muskan_nnn) November 27, 2024
इससे पहले मंडप में ट्रेडिंग करते दिखा था दूल्हा
इससे पहले भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें दूल्हा मंडप पर बैठा ट्रेडिंग करता दिखाई दिया था. अक्सर मंडप पर दूल्हे को पहले बैठा दिया जाता है और दुल्हन काफी देर बाद अपनी सहेलियों के साथ पहुंचती है. ऐसे में दूल्हे बेचारे बोरियत से बचने के लिए अपने फोन का ही सहारा लेते हैं. बहरहाल दूल्हे की लूडो वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिस पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ले रहे मजे
पोस्ट को @Muskan_nnn नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 4 लाख 64 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका हो तो वहीं कई लोगों ने तस्वीर को रिपोस्ट भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स तस्वीर को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई लूडो लूडो के चक्कर में कोई तेरी गोटी काटकर दुल्हन ले जाएगा. एक और यूजर ने लिखा....कहीं सच में भाई के साथ लूडो न हो जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो मुन्ना है मुन्ना इसकी शादी क्यों करवा दी.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग