Groom dance viral video: शादी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वीडियो वायरल होते है. कुछ वीडियो काफी भावुक कर देने वाले होते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकती. अक्सर शादियों में दुल्हन की एंट्री को लेकर लोगों में काफी उत्साह होता है. आजकल तो दुल्हन शादी में मजेदार डांस करते हुए एंट्री करती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल जो वीडियो वायरल है वो इससे थोड़ा सा अलग है. वायरल वीडियो है दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे के मजेदार डांस का. शायद इससे पहले आपने ऐसा कुछ न सुना हो लेकिन ये सच है. दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे के मजेदार डांस को देखकर आप भी दूल्हे की तारीफ करे बिना नहीं रहेंगे.
दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे का मजेदार डांस
वीडियो में एक शादी में दुल्हन एंट्री करती हुई नजर आ रही है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर वहां खड़े सभी लोग हैरान रह जाते हैं. दुल्हन की एंट्री होते ही दुल्हा डांस करने लगता है. दूल्हा डांस करते करते दुल्हन के पास जाता है और फिर दोनों एक साथ डांस करने लगते है. दूल्हे को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन को देखकर कितना खुश है.
देखें वीडियो:
Watch: रानू मंडल ने गाया वायरल हो रहा 'कच्चा बादाम' सॉन्ग, वीडियो को लेकर हुईं ट्रोल
वीडियो पर लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- इस दूल्हे ने कमाल का दुल्हन का वेलकम किया है वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- दूल्हे का डांस कमाल का है. तीसरे यूजर ने लिखा- काश मेरा दूल्हा भी शादी के दिन ऐसे ही डांस करें.