Groom Entry With Sisters: दूल्हा-दुल्हन का भाई-बहन, दोस्त और कजिन उनकी शादी को खास बनाने के लिए एक एक प्लानिंग करते हैं. इसके साथ ही शादियों में लड़के वाले और लड़की वालों के बीच कई मजेदार कॉम्पीटीशन भी देखने को मिलते हैं लेकिन इन सबके बीच दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को स्पेशल फील कराने के लिए भी कुछ सरप्राइज प्लान करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दूल्हे ने जिस अंदाज में अपनी बहनों के साथ शानदार एंट्री की उससे दु्ल्हन भी हैरान रह गई. दूल्हे राजा अपनी बहनों के साथ बॉलीवुड सॉन्ग 'साजन जी घर आए' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही दूल्हे की सभी बहने भी अपने होने वाली भाभी के लिए शानदार परफॉर्मेंस करती हैं.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन के एक्सप्रेशन देखने के बाद साफ है कि वो इससे एकदम बेखबर कि थी और ये परफ़ॉर्मेंस उसके लिए पूरी तरह से सरप्राइज था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और हर कोई इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स को वीडियो में सभी का अंदाज और एक्सप्रेशंस भी खूब पसंद आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: टॉयलेट सीट पर बैठने वाली थी गर्लफ्रेंड, हुआ कुछ ऐसा कि बॉयफ्रेंड को बनाना पड़ा ये वीडियो
Trending News: देर रात तैयार होकर बार में गई लड़की, हुआ कुछ ऐसा कि रोते हुए बनाना पड़ा वीडियो