Viral Photo: एक तरफ शादी की रस्म हो रही थी, मगर दूल्हा कर रहा था लैपटॉप पर काम... फोटो हुई वायरल
Viral Groom Photo: बंगाली दूल्हा शादी के दौरान लैपटॉप पर काम कर रहा है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और कई सवाल भी खड़े कर रही है.
Trending Work From Home Photo: वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने का कॉन्सेप्ट कोई नया नहीं है, लेकिन कोविड महामारी के दौरान लगभग सभी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के कहा और अब ये कॉन्सपेट जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. जहां कुछ ऑफिस ऑफलाइन शुरू हो चुके हैं, वहीं अभी भी ऐसी कुछ कंपनियां हैं, जो अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम ही करवा रही हैं. ऐसे में कर्मचारी को अपने लॉग इन और लॉग आउट करने की टाइमिंग का भी ध्यान रखना होता है, अब ऐसे में वर्क फ्रॉम होम (WTF) का कहर शादी में भी जारी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने ऑनलाइन कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस तस्वीर में एक बंगाली दूल्हे को शादी की रस्मों के दौरान लैपटॉप पर काम करते हुए दिखाया गया है. अब इस फोटो ने ऑनलाइन यूजर्स के बीच एक बहस छेड़ दी है.
पोस्ट देखें:
View this post on Instagram
वायरल हुई दूल्हे को तस्वीर
वायरल तस्वीर में आपने देखा कि एक बंगाली दूल्हा, अपनी शादी के दौरान लैपटॉप पर काम कर रहा है. तस्वीर में पंडित जी कुछ रस्में करवा रहे हैं, इस दौरान ये दूल्हा लैपटॉप पर काम करने में व्यस्त नजर आ रहा है. इस फोटो को लेकर यूजर्स दो गुटों में बंट गए हैं. जहां कुछ लोग इस दूल्हे की उसके काम के प्रति लगन को देखकर खुश हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स दूल्हे से इसलिए नाराज हैं क्योंकि उनका मानना है कि इस तरह से वो रीति रिवाजों का मजाक बना रहा है.
वर्क फ्रॉम होम के इफेक्ट्स
वीडियो में दिख रहे दूल्हे की पहचान सैकत दास के रूप में हुई है, जो पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. शादी की कुछ रस्में निभाते हुए इस वायरल दूल्हे को अपने लैपटॉप पर काम करते देखा जा सकता है. वायरल हो रही शादी की इस तस्वीर को कलकत्ता के इंस्टाग्रामर्स ने शेयर किया था. दूल्हे सैकत की शादी 27 नवंबर को हुई थी. फोटो में दिए कैप्शन में लिखा है, "जब 'घर से काम' (Work From Home) आपको अगले स्तर तक ले जाता है."
ये भी पढ़ें: