मंडप में हवन के दौरान उबासी ले रहा था दूल्हा, Viral Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी
Groom Viral Video: इंस्टाग्राम पर एक शादी समारोह का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा मंडप में उबासी लेता नजर आ रहा है.
Lazy Groom Viral Video: शादी (Marriage) का दिन किसके लिए अहम नहीं होता. हर किसी के लिए उसकी जिंदगी में शादी का दिन सबसे ज्यादा जरूरी होता है. हर इंसान यही चाहता है कि उसकी शादी यादगार हो. शादी की प्लानिंग लोग कई सालों से करने लग जाते हैं. शादी की लोकेशन, शादी का खाना, शादी में कपड़े, हर चीज़ अच्छी होनी चाहिए. लेकिन कुछ लोग अपनी शादी में भी आलस नहीं छोड़ते.
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आप यही कहेंगे कि भाई आज तो आलस छोड़ दे और अपनी शादी पर ध्यान दे. ये वीडियो काफी मजेदार है. इस वीडियो को सोशल मीडिया की जनता खूब पसंद कर रही है. जो कोई भी इस वीडियो को देखता है उसकी हंसी निकल जाती है.
View this post on Instagram
मंडप में उबासी लेते दिखा दूल्हा
सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा वीडियो एक शादी समारोह का है. शादी का फंक्शन चल रहा है और मंडप में दूल्हा-दुल्हन (Groom And Bride) हवन में बैठे हुए हैं. इतने में ही दूल्हे का एक ऐसा रिएक्शन सामने आता है, जिसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था. दूल्हा आलस करते हुए और उबासी लेते हुए दिखाई देता है.
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा बेहद आलसी है और उसका आलस शादी वाले दिन भी खत्म नहीं हो रहा है. दूल्हे को देख ऐसा लगता है कि जैसे उसे शादी से पहले एक बेड और कंबल की जरूरत है, ताकि वो अपनी नींद पूरी कर सके. खैर दूल्हे का ये रिएक्शन इंटरनेट की जनता के लिए हंसी का कारण बन गया और ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर weddingwearguides नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है - 'आलसी दूल्हा.' वहीं एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'पक्का बैंक में काम करता होगा.'
ये भी पढे़ं- Watch: पुलिस को चकमा दे गया लड़का, नहीं काट पाए पुलिसकर्मी चालान, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग!
ये भी पढ़ें- Watch: रोमांटिक दुल्हे ने वरमाला के बाद दुल्हन के साथ किया कुछ ऐसा, बारात भी हुई हैरान