Trending: यात्रा करना की आसान काम नहीं है. किसी भी यात्रा में निकलने से पहले सभी समान याद करके पैक करना होता है. फिर यात्रा करते समय भी सभी समान का ध्यान रखना पड़ता है. फिर अपने सफर के दौरान, उड़ान भरने से पहले चेक इन (Check -In) की प्रक्रिया के साथ ही साथ सुरक्षा जांच और लंबी कतारों से भी होकर गुजरना पड़ता है. इतने तामझाम के बाद अगर कोई समान छूट जाए तो बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.


ऐसी ही घटना एक महिला यात्री के साथ हुई, जब अपनी फ्लाइट में चढ़ने से पहले वो अपना पर्स नीचे ही भूल गई मगर उसका पर्स एक ग्राउंड स्टाफ और पायलट की मदद से, उसको वहीं वापस भी मिल गया. वायरल वीडियो में एक ग्राउंड स्टाफ को फ्लाइट की पायलट तरफ वाली खिड़की में निशाना लगाते देखा जा सकता है. दरअसल ये ग्राउंड स्टाफ, फ्लाइट में सफर कर रही महिला यात्री का पर्स लौटाने की कोशिश कर रहा है जिसमें उसकी मदद फ्लाइट के पायलट ने भी की. वीडियो में ग्राउंड स्टाफ को परफेक्ट निशाना खिड़की के अंदर लगाते हुए दिखाया गया है.


वीडियो देखें:


https://www.reddit.com/r/HumansBeingBros/comments/vrdhsq/forgot_your_purse_and_the_plane_already_boarded/


 


ग्राउंड स्टाफ ने साधा पक्का निशाना


दरअसल महिला यात्री अपना पर्स बाहर ही भूल गई थी और जब वो फ्लाइट में बैठी तो उसको अपने पर्स का ख्याल आया जिसकी जानकारी उसने पायलट को दी. चूंकि फ्लाइट ने अभी उड़ान नहीं भरी थी, तो ग्राउंड स्टाफ तक ये जानकारी पहुचाई गई जिसके बाद ग्राउंड स्टाफ को पर्स लौटाने के लिए फ्लाइट की विंडो पर बढ़िया निशाना लगाते देखा गया है.
वीडियो को देखने बाद यूजर्स इस ग्राउंड स्टाफ (Ground Staff)  के निशाने की बढ़चढ़ कर तारीफ कर रहे हैं साथ ही पायलट की भी सराहना कर रहे हैं. महिला को अपना पर्स वापस मिलने की खुशी देने में इन दोनों का पूरा योगदान रहा.


ये भी पढ़ें:


CBSE Results: सीबीएसई के रिजल्ट में देरी के चक्कर में Funny Memes से भर गया इंटरनेट


Watch: फल बेचने का ये स्टाइल है बिल्कुल विचित्र, यूजर्स के उड़े होश