चावल के आटे से बनाई रंगोली तो खाने पहुंचा पक्षियों का दल, Video ने जीता दिल
Viral Video: आमतौर पर लोगों को सफेद रंग से रंगोली बनाते देखा जाता है. हाल ही में चावल के आटे से बनी एक रंगोली को देखा जा रहा है. इसे पक्षियों का झुंड मजे से खाता नजर आ रहा है.
![चावल के आटे से बनाई रंगोली तो खाने पहुंचा पक्षियों का दल, Video ने जीता दिल group of birds arrived to eat Rangoli made from rice flou चावल के आटे से बनाई रंगोली तो खाने पहुंचा पक्षियों का दल, Video ने जीता दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/7e4843ff230ee064fd014c7f6d876a201667716512873212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rangoli Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देख यूजर्स का दिल पिघल जाता है. वैसे तो आमतौर पर कई लोगों को पक्षियों और बेजुबान जीवों को खाना खिलाते देखा जाता है. इसे सोशल मीडिया पर काफी सराहा जाता है. वहीं इन दिनों पक्षियों को दाना खिलाने का नया अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है.
हाल ही में सामने आई एक वीडियो में सड़क पर रंगोली को बना हुआ देखा जा रहा है. जिसे पक्षियों का झुंड घेरकर उसे चुगते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. दरअसल देश के कई स्थानों पर लोगों को रोजाना रंगोली बनाते देखा जाता है. जिसे आमतौर पर पक्षी नहीं खाते हैं. वहीं खाने वाली रंगोली को देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर सनराइज हैक नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में सड़क पर एक खास चीज से रंगोली को बना हुआ देखा जा रहा है. इसी कारण वहां पर पक्षियों का झुंड पहुंच कर उसे चुगते देखा जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि यह रंगोली भारत में नहीं बल्कि मलेशिया में बनाई गई है.
कैप्शन में बताया गया है कि रंगोली को बनाने के लिए सफेद पत्थर के पाउडर के बजाय चावल के आटे का उपयोग किया गया है. जिसके कारण ही पक्षियों को उसे चुगते देखा जा रहा है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर किसी को काफी हैरानी हो रही है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 5 लाख 19 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: पापा को बिना दाढ़ी के देखकर हैरान रह गया बच्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)