Heartwarming Viral Video: 31 दिसंबर की रात दुनियाभर में लाखों लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे. इस दौरान ज्यादातर लोगों ने दोस्तों संग केक काटकर अपना नया साम बेहतरीन अंदाज में मनाया. इसी बीच कुछ ऐसे भी लोग सामने आए हैं जो दूसरों के साथ अपनी खुशी को बांटते नजर आए हैं. इन्हें देख यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं. वहीं हर कोई ऐसे लोगों की सराहना करते नजर आ रहा है.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें नए साल की पार्टी के दौरान दिल को छू लेने वाले वाक्य को देखा गया. जिसने ट्विटर पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जहां दुनियाभर में लोगों को चकाचौंध, ग्लैमर और ओवर-द-टॉप पार्टियों के बीच देखा गया. इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी थे, जो Zomato डिलीवरी एजेंट के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए.






डिलीवरी ब्वॉय के साथ मनाया नया साल


दरअसल ट्विटर पर किशन श्रीवत्स नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह और उनके दोस्तों के एक ग्रुप को Zomato डिलीवरी एजेंट के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में Zomato डिलीवरी एजेंट को अपने साथ लाए गए एक केक को काटकर नए साल के जश्न में शामिल होते देखा जा सकता है.


यूजर्स को पसंद आया वीडियो


वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में बताया गया है कि किशन ने अपने दोस्तों के साथ रात करीब 11 बजे जोमैटो पर कुछ खाने का ऑर्डर दिया जो संयोग से रात के 12 बजे से कुछ ही देर पहले डिलीवर हुआ. ऐसे में उन्होंने मेहनती डिलीवरी एजेंट को अपनी पार्टी में शामिल करने का फैसला किया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे देख हर कोई इनकी सराहना करते नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ेंः Viral Video: शख्स ने ऊंची इमारत की छत से लगाई हैरतअंगेज छलांग,