ब्लैक साड़ी में लड़कियों ने किया ऐसा जोशीला डांस, वीडियो देखकर थिरकने लगेंगे आप
काली साड़ी में डांस करती लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके अलावा छोटी बच्ची ने भी हाल ही में अपने डांस से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
Trending Video: सोशल मीडिया पर मन को लुभाने वाली और तबीयत को ताजा और रंगीन करने वाले कई वीडियोज तो आपने देखे होंगे. लेकिन इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काली साड़ी पहने एक लड़की अपने ग्रुप के साथ शानदार डांस परफॉर्मेंस करती नजर आ रही है. यह डांस वीडियो किसी शादी या खास फंक्शन का लगता है, जहां लोग तालियों और जोश के साथ इस ग्रुप के ठुमकों के मजे लेते दिख रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने न सिर्फ अपने अंदाज और एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीता है, बल्कि उसके ग्रुप की दूसरी लड़कियों ने भी बेहतरीन डांस करके अपने टैलेंट का शानदार नमूना पेश किया है. गाने की धुन पर थिरकती लड़कियां जिस अंदाज में डांस कर रही है वो वाकई काबिले तारीफ है.
काली साड़ी में डांस कर लड़की ने लूटी महफिल
दरअसल वायरल हो रहे वीडिओ में कुछ लड़कियां ग्रुप डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया के माहौल और यूसर्स के बीच गर्मी बनाए हुए है. डांस को देखने के बाद दिसम्बर के सर्द मौसम में लोगों ने अपने ऊपर से राजाइयां हट ली है और इस डांस के ठुमकों की कशिश ने उन्हे ठंड से महरूम कर दिया है. वीडियो में लड़कियां गाने के हर बोल पर जिस तरह से थिरक रही है, उस थिरकन को अगर प्रोफेशनल डांसर देख लें तो शर्मा जाएं. सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करने लगे हैं.
Ek dance esa bhi viral hai 🫣😂 pic.twitter.com/gVsHr64oBU
— Kamal (@KamalSingh77749) December 9, 2024
शानदार डांस कर बटोरी तालियां
ये पहला मौका नहीं है जब लड़कियों के ग्रुप डांस ने लोगों के दिलों को तड़पाया हो. जिस तरह से लड़कियां डांस कर रही है और आस पास के लोगों से तालियां बटोर ही हैं उस हिसाब से लग रहा है कि यह कोई डांस ग्रुप है जो इस तरह के परफॉर्मेंस देकर लोगों का मनोरंजन करता है. इससे पहले भी कुछ लड़कियों का वीडियो वायरल हुआ था, जो एक अंकल के साथ डांस परफॉर्मेंस दे रही थीं. इसके अलावा छोटी बच्ची ने भी हाल ही में अपने डांस से बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का ध्यान अपनी ओर खींचा थी.
यह भी पढ़ें: मेरी अस्थियां गटर में बहा देना! AI इंजीनियर ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो फिर छोड़ी दुनिया?
सर्दी के मौसम हुआ गर्मी का अहसास, बोले यूजर्स
वीडियो को @KamalSingh77749 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 2 लाख 21 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये किस तरह का डांस है, मैं तो खो गया था. एक और यूजर ने लिखा....क्या ही कहने, तबीयत बन गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....सर्दी के मौसम में गर्माहट ला दी.
यह भी पढ़ें: एक झपकी और बैंक को लगा दिया 1990 करोड़ का चूना, शख्स को नौकरी से निकाला और फिर....