Trending: सोशल मीडिया (Social Media) पर मौजूद हजारों वीडियो यूजर्स को बहुत कुछ सिखाते भी हैं. प्रकृति और जानवरों (Nature and Animals) के व्यवहार को देखकर भी काफी कुछ सीखा जा सकता है.  ऐसा ही एक वीडियो कुछ बकरियों का इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसमें बकरियों के झुंड को कंक्रीट के ब्लॉकों पर ध्यान से कूदते हुए देखा जा सकता है. ये ब्लॉक पानी के तेज बहाव पर बने होते हैं. जरा सी चूक जान जोखिम में डाल सकती है, लेकिन ये बकरियां बड़े अच्छे तरीके से, एक दूसरे को जगह देते हुए इन्हें पार करती वीडियो में दिखाई देती हैं.


वीडियो देखें:







वीडियो में है आगे बढ़ने का मंत्र


इस वीडियो को IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते समय उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, "दूसरों को स्थान देकर ही, आप आगे बढ़ सकते हैं." इनका ये कैप्शन बकरियों के इस वीडियो पर बिलकुल सटीक बैठता है. 


वीडियो हुआ वायरल


वीडियो नेटिज़न्स को कई प्रेरणादायक सबक दे रहा है. यही वजह है कि आईपीएस अधिकारी के इस ट्वीट को अब तक 10 लाख (1M views) से अधिक बार देखा जा चुका है और 30.4k यूजर्स ने इस क्लिप को लाइक भी किया है. 


ट्विटर यूजर ने किया बढ़िया कॉमेंट


एक ट्विटर यूजर (Twitter User) ने लिखा कि, 'अगर आप कहीं और पहुंचना चाहते हैं तो आपको उस जगह को खाली करना होगा, जिस पर आपने अभी कब्जा किया हुआ है. भौतिकी के नियम भी इस दर्शन को सत्य मानते हैं जो कहता है कि, 'एक वस्तु एक ही समय में दो अलग-अलग स्थितियों में नहीं हो सकती.'


ये भी पढ़ें:


Funny Video: बिल्ली ने की कछुए की सवारी, ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा


Uttarakhand: पुलिस ने ढूंढ निकाला महिला का iPhone, यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन