Watch: शेरों ने मगरमच्छ को पहले घेरा फिर किया हमला, देखिए वायरल वीडियो
Viral Video: वीडियो में जमीन पर चल रहे एक मगरमच्छ को कई शेर (Lions) घेर लेते हैं और इस पर हमला कर देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो यूजर्स के रोंगटे खड़े कर रहा है.
Trending: इंटरनेट (Internet) पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जो यूजर्स को दिखाते हैं कि जंगली जानवर (Wild Animal) कितना क्रूर हो सकता है. इस छोटी से क्लिप में जमीन पर चल रहे एक असहाय मगरमच्छ को दिखाया गया है जो चारों ओर से शेरों से घिरा होता है.
इंस्टाग्राम (Instagram) पर वायरल हो रही छोटी सी क्लिप ने इंटरनेट पर खौफ पैदा कर दिया है. वीडियो में कुछ शेरों को मगरमच्छ को परेशान करते दिखाया गया है. कई बार उनमें से एक शेर मगरमच्छ का पैर अपने मुंह से दबाकर खींचने की कोशिश भी करता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
क्या हुआ मगरमच्छ का?
कॉनर डावेस नाम के एक 15 वर्षीय छात्र ने अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका में एंटाबेनी गेम रिजर्व का दौरा करते हुए वीडियो को कैप्चर किया है. ब्लॉग के माध्यम से जानकारी दी गई है कि “आखिरकार, मगरमच्छ भागने में सफल रहा और मुझे राहत मिली कि हम शेर को मगरमच्छ को मारते नहीं देखेंगे. मगरमच्छ तैर कर दूर चला गया और सभी शेर हटकर ऐसे लेट गए जैसे कुछ हुआ ही न हो."
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो को हाल ही में पोस्ट किया गया है. साझा किए जाने के बाद से क्लिप को चार लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है. वीडियो वायरल हो भी क्यों न, ऐसा दुर्लभ नजारा कम ही देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: ये 7 बिल्लियां हैं एक दूसरे की कॉपीकैट, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी
Watch: जैसा बताओ वैसा पोज देता है ये कुत्ता, यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए