Trending News: इन दिनों गर्मी बढ़ने के साथ ही ज्यादातर लोगों को छुट्टियों पर अपने पसंदीदा लोकेशन पर जा रहे हैं. लोग हिल स्टेशन के साथ ही वाइल्ड लाइफ को एक्सप्लोर करने के लिए जंगलों का रुख करते हैं. ऐसे में उनके सामने कभी-कभी जंगली जानवरों के जीवन से जुड़े कुछ ऐसे पहलू सामने आ जाते हैं जिससे देख हर कोई हैरानी जताता है.
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है और जंगल में उसके इलाके के अंदर ऐसी धाक होती है कि कोई भी दूसरा शिकारी जानवर उसके सामने टिकने या फिर उसे ललकारने की हिम्मत नहीं करता है. वहीं शेरों के बारे रिसर्च करने वालों का कहना है कि शेर दिन के ज्यादातर समय सोने में और अपने एरिया को सुरक्षित रकने में बिताते हैं. एक बार शिकार कर भरपेट खाने के बाद उन्हें कुछ दिन खाने के बारे में सोचना नहीं पड़ता है.
पेड़ की डाल पर सोते दिखे शेर
ऐसे में दिन के ज्यादातर समय सोते नजर आने वाले शेरों को अक्सर जमीन पर ही सोते देखा जाता रहा है. हाल ही में सामने आया एक वीडियो यूजर्स को हैरान कर रहा है. जिसमें शेरों का दल बड़े ही आराम से पेड़ के ऊपर बैठ कर आराम फरमाते देखा जा रहा है. वीडियो में शेरों को पेड़ की ऊंचाई पर एक मोटी डाल के ऊपर आराम फरमाते देखा जा रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
आमतौर पर कैट फैमिली से संबंध रखने वाले जानवरों में चीता और तेंदुए को ही पेड़ पर चढ़ते देखा गया है. बाघ भी कभी-कभी ही पेड़ पर कुछ ऊंचाई तक चढ़ पाता है. इन सभी के उलट भारी भरकम शरीर होने के कारण शेर पेड़ पर चढ़ना पसंद नहीं करते हैं. वायरल हो रहा वीडियो शेरों से जुड़ी नई जानकारी भी दे रहा है.
वीडियो में एक हाथी को भी जंगल के एक छोर से निकलते देखा जा रहा है. ये देख यूजर्स काफी उत्सुक हो जाते हैं फिलहाल यह हाथी पेड़ पर सो रहे शेरों को डिस्टर्ब नहीं करता, तो वहीं शेर अपने सोने के कार्यक्रम को जारी रखते देखे जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: नन्हें कलाकार ने बजाई ऐसी धुन, लोग हो गए इस छोटे से बच्चे के फैन
Watch: ऐसी खतरनाक जगह पर युवक करने लगा पुल-अप्स, देखकर उड़ जाएंगे होश