Sheep Eats Cannabis: भेड़ों ने चट कर ली करीब 100 किलो भांग, फिर लगाने लगे बकरियों से भी ऊंची छलांग
Sheep Eats Cannabis: ग्रीस में जब भेड़ों का एक झुंड चारे की तलाश में था तो वो एक भांग के खेत में जा पहुंचा, इसके बाद भेड़ों ने करीब 100 किलो भांग को खा लिया.
![Sheep Eats Cannabis: भेड़ों ने चट कर ली करीब 100 किलो भांग, फिर लगाने लगे बकरियों से भी ऊंची छलांग Group of sheep eats 100 kg cannabis start jumping higher than goats behaviour change Sheep Eats Cannabis: भेड़ों ने चट कर ली करीब 100 किलो भांग, फिर लगाने लगे बकरियों से भी ऊंची छलांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/28/3a37d3589dca90dba3a66b8f00b423d51695898699904356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sheep Eats Cannabis: दुनियाभर में कई तरह के नशे किए जाते हैं, कई देशों में इसका अरबों का कारोबार भी चलता है. वहीं कुछ देश ऐसे हैं जहां पर नशीले पदार्थ बैन हैं. इसी तरह भांग को भी नशे और दवा बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, कई देशों में इसकी खेती होती है. हालांकि एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें इंसानों ने नहीं बल्कि जानवरों ने भांग खा ली. जिसके बाद उन्हें इसकी लत सी लग गई और वो अलग ही व्यवहार करने लगे. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर खूब मजे भी ले रहे हैं.
भांग के खेत तक पहुंचा भेड़ों का झुंड
ये पूरा मामला ग्रीस का है, जहां बाढ़ के चलते कई फसलें और घास के मैदान बर्बाद हो गए. इसी वजह से चरवाहों को अपने जानवरों के लिए काफी दूर तक जाना पड़ रहा है. यहां एक भेड़ों का झुंड चारे की तलाश में एक ऐसे इलाके में पहुंच गया, जहां पर भांग की खेती की गई थी. अब भांग की बड़ी-बड़ी पत्तियां देखकर भेड़ों का मन ललचा गया और वो फसल को चट कर गए.
भांग खाकर मस्त हो गई भेड़ें
भांग की फसल खाने के बाद इसका असर तो होना ही था. भेड़ों का पूरा झुंड नशे में झूमने लगा. किसानों ने बताया कि भेड़ों के झुंड ने करीब 100 किलो भांग की फसल को खा लिया था. इसके बाद झुंड में शामिल भेड़ों ने अजीब हरकतें करना शुरू कर दिया. किसानों ने बताया कि भेड़ भांग खाकर काफी खुश नजर आईं और उन्हें अपने चारों ओर हर चीज खूबसूरत नजर आ रही है. उनके मुताबिक भेड़ों का पूरा झुंड उछलने भी लगा था, वो बकरियों से ऊंची छलांग लगा रहे थे.
हालांकि इन भेड़ों के मालिक इन हरकतों से परेशान होने की बजाय काफी खुश हैं, उनकी भेड़ें पहले से काफी खुश दिख रही थीं और भांग का असर खत्म होने तक उन्होंने वो सब हरकतें कीं, जो आमतौर पर भेड़ नहीं करती हैं.
ये भी पढ़ें - Bengaluru Traffic Pizza: बेंगलुरु के भयंकर ट्रैफिक में फंसे शख्स ने ऑर्डर कर दिया पिज्जा, कार में ही हो गई डिलीवरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)