GRP Jwan Viral Video: भारतीय रेलवे आए दिन लाखों की तादाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती नजर आती हैं. फिलहाल ट्रेन पर चढ़ते और उतरते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं चल रही ट्रेन में चढ़ना या फिर उतरना अक्सर काफी घातक साबित हो जाता है. आए दिन ऐसे मामले सोशल मीडिया पर सामने आते नजर आते हैं. जिनमें चलती ट्रेन से उतरते या फिर चढ़ते समय लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं.
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर में देखने को मिल रहा है. जिसमें चल रही ट्रेन से एक महिला को अपने बच्चे के साथ उतरने के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरते देखा गया. जिसे देख यूजर्स की सांसें अटक गई है. फिलहाल राहत की बात यह है कि प्लेटफॉर्म पर तैनात जीआरपी के जवान की तत्परता के कारण महिला और उसके बच्चे को किसी बड़े हादसे से बचा लिया.
चलती ट्रेन से गिरी महिला
सोशल मीडिया पर इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक महिला को चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते देखा गया. इस दौरान उसका बच्चा भी उसके साथ प्लेटफॉर्म पर आते ही गिर पड़ा. इसी दौरान पास ही खड़े जीआरपी के हेड कॉन्सटेबल शैलेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उसके बच्चे को जल्दी से बचा लेता है. जिसके लिए उसकी सराहना हो रही है.
हेड कॉन्सटेबल के लिए इनाम की मांग
वीडियो को सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को 22 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स कमेंट करते हुए हेड कॉन्सटेबल शैलेंद्र की हिम्मत की सराहना करते हुए उन्हें सैल्यूट कर रहे हैं. एक यूजर ने हेड कॉन्सटेबल की हिम्मत की सराहना करते हुए लिखा 'हेड कॉन्सटेबल शैलेंद्र जी को इनाम मिलना चाहिए, उन्होंने इस महिला की लाइफ को बचाया है.'
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स के कान में जा घुसी मकड़ी, पानी डालकर निकाली गई बाहर