सांस लेने पर कब से लगेगा GST? पॉपकॉर्न पर कई तरह का टैक्स लगने पर भड़के यूजर्स, दिए ऐसे रिएक्शन
Popcorn Viral News: सबसे ज्यादा चोट थिएटर में जाकर फिल्म देखने वाले लोगों को पहुंची, जो हर हफ्ते एक फुल पॉपकॉर्न का पैक लेकर पैर पसार थिएटर में फिल्म के मजे लेते हैं.
Trending News: शनिवार को हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में सरकार की ओर से कई फैसलों पर मुहर लगाई गई. सरकार ने पुरानी गाड़ियों से लेकर पॉपकॉर्न तक पर जीएसटी लगाने की घोषणा कर डाली, जिसके बाद पॉपकॉर्न के चाहने वालों के दिलों पर तो मानों खंजर चल गए. सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा बहस छिड़ी पॉपकॉर्न पर लगे जीएसटी को लेकर, जहां यूजर्स ने सरकार के इस फैसले के जमकर मजे लिए और क्रिटिसिज्म की सीमाएं पार कर डाली. कुछ यूजर्स ने इस पर सरकार का बचाव भी किया तो कुछ ने इसे खुलेआम लूट कहा.
लोगों ने कहा कि सरकारी खजाने इज्जत से भी भरे जा सकते हैं, लेकिन सरकार लूट मचाकर इन्हें भरना चाहती है. सबसे ज्यादा चोट थिएटर में जाकर फिल्म देखने वाले लोगों को पहुंची, जो हर हफ्ते एक फुल पॉपकॉर्न का पैक लेकर पैर पसार थिएटर में फिल्म के मजे लेते हैं.
Suddenly #Popcorn got so much attention #ACTII is so popular without advertisements 😀😃#AgrotechIndia pic.twitter.com/4aN1PYgtb5
— Brajesh Jhawar (@Brajeshjhawar1) December 21, 2024
सरकार ने पॉपकॉर्न पर लगाया टैक्स तो आई मीम की बाढ़
आपको बता दें कि सरकार ने शनिवार को हुए जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में फैसला लेते हुए पॉपकॉर्न पर कैटेगरी वाइज जीएसटी लगाया था, जिसके बाद नेटीजंस ने इंटरनेट पर हल्ला काट दिया था. खबर जैसे ही फैली लोगों ने इस पर मीम बनाने शुरू कर दिए, किसी ने कहा कि पॉपकॉर्न खरीदने से पहले जीएसटी स्लैब की पढ़ाई करनी पड़ेगी तो किसी ने कहा कि अब सांस लेने पर जीएसटी लगने की देर है. एक और यूजर ने लिखा कि कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न पर 18 प्रतिशत जीएसटी ऐसा है मानों इसे सुनार की दुकान पर बेचा जाने लगेगा.
When you pay 18% GST on Popcorn #PopcornTax pic.twitter.com/Ryrgz6fZRB
— ನಗಲಾರದೆ... ಅಳಲಾರದೆ... (@UppinaKai) December 22, 2024
आपको बता दें कि सरकार ने जीएसटी की अलग-अलग कैटेगरी रखी हैं, जिनमें रेडी टू ईट पॉपकॉर्न पर 5 प्रतिशत जीएसटी, लेबल वाले और डब्बा पैक पॉपकॉर्न पर 12 प्रतिशत जीएसटी, तो वहीं कैरेमलाइज्ड पॉपकॉर्न पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है. यूजर्स ने सरकार से सवाल किया है कि सांस लेने पर जीएसटी कब लगा रहे हो.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
पॉपकॉर्न को राजा घोषित कर दिया जाए, बोले यूजर्स
सोशल मीडिया पर पॉपकॉर्न को लेकर मीम की बाढ़ आ गई, लोगों ने पॉपकॉर्न का असली इज्जत का हकदार बताया तो कुछ ने कहा कि पॉपकॉर्न कंपनियों को बगैर प्रचार के ही इतनी प्रसिद्धि मिल गई है. एक और यूजर ने लिखा कि पॉपकॉर्न अब सभी स्नैक्स का सरदार बन गया है, लिहाजा इसे फूड इंडस्ट्री का राजा घोषित कर दिया जाए.
Buying a popcorn for Rs 500 - Rs 800 is not a problem with anyone Never!
— N Ram Iyer (@HeyKrishna2024) December 22, 2024
However, Paying additional Rs 60 as GST is when everyone becomes super middle class.#PopcornTax #Popcorn #GSTCouncilMeeting #GSTUpdates pic.twitter.com/5wvTCBeJPI
हालांकि जीएसटी पॉपकॉर्न के अलग-अलग फ्लेवर को लेकर लगाया गया है, लेकिन पब्लिक तो पब्लिक है, और टांग खींचना उनका अधिकार जो ठहरा. इंटरनेट पर कैरेमलाइज्ड और सॉल्टेड पॉपकॉर्न पर टैक्स की तुलना की जा रही है और लोग इस पर सरकार के जमकर मजे ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल