Video: पहाड़ों पर आया लोगों का सैलाब, देहरादून का ये वीडियो हो रहा वायरल
देहरादून की पहाड़ियों में हजारों लोग दो संकरी पहाड़ियों के बीच फंस गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
Trending Video: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में बरसात के दिनों को इंजॉय करने लोग बड़ी संख्या में पहाड़ों में पहुंचते हैं. ऐसे में थोड़ी बारिश जब धूप में पड़ती है तो उमस के कारण लोगों की हालत खराब हो जाती है. ऐसे ही उमस के मौसम में सोचिए अगर आप कहीं भीड़ में फंस जाएं तो क्या करेंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो देहरादून की पहाड़ियों का बताया जा रहा है. यहां हजारों लोग दो संकरी पहाड़ियों के बीच फंस गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
निकलने की जद्दोजहज करते दिखे लोग
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भारी जनसैलाब देहरादून की पहाड़ियों में अटके हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो कथित तौर पर देहरादून की गुच्चु पानी गुफा का है, जो काफी ज्यादा फेमस है. इस गुफा में दो संकरी चट्टानों के बीच पानी की धार बहती है, इस बीच तेज गर्मी में लोग यहां घूमने आते हैं. लेकिन इस बार गर्मी से राहत देने वाली इस गुफा में लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत होने लगी. यहां घूमने आए पर्यटकों का अचानक से गुफा में जमावड़ा लग गया जिससे की लोग इस संकरी गुफा में फंस गए. वीडियो देखकर आपका भी दम घुटने लगेगा. हालांकि यह वीडियो किस तारीख का ये तो बता पाना मुश्किल है, लेकिन इसमें देखा जा सकता है कि वहां पर हजारों पर्यटक हैं जो इस गुफा की संकरी वादियों में फंस चुके हैं. हर कोई बस इसी जद्दोजहद में लगा है कि किसी तरह से यहां से बाहर निकल जाए. पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी एक लंबी लाइन में लग कर गुफा को पार करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लेकर यूजर्स यहां के प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को uttarakhandwala_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...घूमना आज एक दिखावा बन गया है, अच्छा लगे या ना लगे, लेकिन लोग कर रहे हैं इसलिए हम भी करेंगे. एक और यूजर ने लिखा...यह दुखद है कि यहां पर प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था और ध्यान नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अरे ये सरोजनी नगर मार्केट में पहाड़ कहां से आ गई.
यह भी पढ़ें: Video: बिस्किट और मिरिंडा के साथ बना दिया ऑमलेट, वीडियो देख फिर लोगों को आया गुस्सा