Watch: Gucci ने विज्ञापन के लिए असली बाघों का किया इस्तेमाल, सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
Trending News: इन दिनों लग्जरी फैशन हाउस गुच्ची को अपने नए विज्ञापन के लिए यूजर्स की आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है. गुच्ची के नए विज्ञापन में बाघों का इस्तेमाल किया गया है.
Trending News In Hindi: इन दिनों अपने प्रोडक्ट को सबसे खास बनाने और ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए लग्जरी फैशन हाउस कुछ भी करने को तैयार दिख रहे हैं. ऐसे में एक विज्ञापन सामने आया है, जिसमें बाघों का इस्तेमाल करने के लिए लग्जरी फैशन हाउस को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल इटैलियन डिजाइनर ब्रांड गुच्ची ने बाघ का चीनी वर्ष मनाने के लिए गुच्ची टाइगर कलेक्शन लॉन्च किया है. जो कि 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसके लिए गुच्ची ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इसका प्रचार किया है. जिस पर ग्राहकों और एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट ने फोटोशूट के लिए असली बाघों के उपयोग पर निराशा व्यक्त की है. लोगों के गुस्से को शांत करने के लिए गुच्ची ने कहा है कि शूटिंग के दौरान किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गुच्ची एड्स कैंपेन की तस्वीरों में बाघों को जमीन पर और पियानो के पास बैठे हुए दिखाया गया है. अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में गुच्ची ने कहा कि अमेरिकी ह्यूमेन सोसाइटी ने उस सेट की निगरानी की जिस पर जानवर मौजूद थे और सत्यापित किया कि किसी भी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया गया.
View this post on Instagram
Watch : शादी के लिए सज-धज कर बुलेट पर निकली दुल्हन, स्वैग ऐसा कि देखने वाले देखते ही रह गए
हालांकि कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने असली बाघों का इस्तेमाल करने के लिए फैशन हाउस गुच्ची की आलोचना की है. कुछ यूजर्स का कहना है कि विज्ञापन में जंगली जानवरों का होना ठीक नहीं है. एक यूजर का कहना है कि बाघ पालतू नहीं है. इसलिए ऐसे विज्ञापन किसी काम के नहीं. इस बीच मंगलवार को शेयर किए गए एक ट्वीट में वर्ल्ड एनिमल प्रोटेक्शन यूएस ने लिखा कि "गुच्ची बाघों को पालतू जानवर और विलासिता की वस्तुओं के रूप में प्रचारित करके गलत संदेश भेज रहा है, जबकि वे जंगली जानवर हैं."
Gucci is sending the wrong message by promoting tigers as pets and luxury items when they are wild animals who belong in the wild. We urge Gucci to stop using wild animals in their campaigns and issue a statement that tigers belong in the wild. https://t.co/r7JAHgWtfH
— World Animal Protection US (@MoveTheWorldUS) January 18, 2022