Watch: तेज बारिश में कुर्सी को बनाया शील्ड और एक हाथ से खाया खाना, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
Funny Video Viral: सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप कुछ लोगों को बारिश के बीच भीगते हुए शादी का खाना एन्जॉय करते हुए देख सकते हैं.
![Watch: तेज बारिश में कुर्सी को बनाया शील्ड और एक हाथ से खाया खाना, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी guest enjoying marriage food in heavy rain video viral on social media Watch: तेज बारिश में कुर्सी को बनाया शील्ड और एक हाथ से खाया खाना, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/74aba2cbc197b3fa428fd6d1c1b8a904_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कई बार तो वीडियो इतने हैरान (Shocking) करने वाले होते हैं कि उनपर विश्वास ही नहीं होता. वहीं कई बार वीडियोज़ इतने फनी होते हैं कि उन्हें देखते ही हमारी हंसी छूट जाती है. ऐसा ही एक शानदार और मजेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आज-कल इंटरनेट पर खाने के तमाम वीडियोज़ (Food Videos) रोज वायरल होते हैं. खाने को लेकर लोगों का क्रेज नेक्स्ट लेवल पर जा चुका है, लेकिन हम आपको ऐसा वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आप ये जरूर कहेंगे कि खाने की दीवागनी हो तो ऐसी. वायरल वीडियो में आप जिन लोगों को देखेंगे इन्होंने आप खाने के शौकीन भी कह सकते हैं या फिर कह सकते हैं कि इनकी भूख से बड़ा और कुछ नहीं है.
View this post on Instagram
बारिश में भीगते हुए लिया खाने का आनंद
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये वीडियो एक शादी समारोह (Marriage Function) का है. शादी समारोह के दौरान तेज बारिश हो जाती है और सारा मज़ा किरकिरा हो जाता है, लेकिन कुछ लोग ऐसे होतें हैं जिन्हें बारिश, आंधी और तूफान से भी कोई फर्क नहीं पड़ता. जी हां, इसी शादी में बारिश के बीच कुछ लोग मज़े से खाने का आनंद लेते दिखे.
खाने के शौकीन या भूख?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सारा गार्डन लगभग खाली हो चुका है, लेकिन एक लंबे से मेज पल 7-8 लोग बैठकर बारिश में भीगते हुए खाने का मज़ा ले रहे हैं. इन्होंने बारिश से बचने के लिए एक हाथ से कुर्सी को भी पकड़ा हुआ है. इस वीडियो को देख आप हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. खाने को लेकर ऐसा जज्बा शायद ही आपने पहले देखा हो.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mr_90s_kidd_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 20 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. 1.2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'खाने को लेकर पैशन हो तो ऐसा.' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'भूख इंसान से कुछ भी करवा सकती है.'
ये भी पढ़ें- Viral Video: शख्स कर रहा था नाश्ता, बिल्ली ने पलक झपकते ही हाथ से छीन लिया ब्रेड का टुकड़ा
ये भी पढ़ें- Watch: तरबूज़ खाते इस कुत्ते के वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, लोग बोले- स्वैग हो तो ऐसा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)