डोसा के लिए मारामारी! शादी में एक ही डोसे पर टूट पड़ी लोगों की भीड़, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी
Viral Video: हाल ही में हुई एक शादी समारोह में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया, जहां डोसा काउंटर पर मेहमानों की ऐसी भीड़ जमा हुई कि काउंटर संभालना स्टाफ के लिए भारी पड़ गया.
Trending Video: शादियों में मेहमानों की जिस चीज पर सबसे ज्यादा नजर होती है वो है खाना. दुल्हन चाहे करोड़ों का लिबास पहन ले, दहेज में चाहे सोने के पहाड़ मिल जाएं, लेकिन अगर खाने अच्छा नहीं है. तो शादी की पूरी रौनक फीकी पड़ जाती है. ऐसे में कई बार शादी में मेहमान खाने को लेकर इतने जज्बाती हो जाते हैं कि वो खाने पर ऐसे टूट पड़ते हैं जैसे ऐलान हो गया हो कि खाना खा लीजिए आज के बाद कभी नहीं मिलेगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जिसमें शादी में खाना खाने आए मेहमान डोसे के लिए जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं.
शादी के डोसा काउंटर से कच्चा डोसा ले उड़े मेहमान
हाल ही में हुई एक शादी समारोह में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया, जहां डोसा काउंटर पर मेहमानों की ऐसी भीड़ जमा हुई कि काउंटर संभालना स्टाफ के लिए भारी पड़ गया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि लोग अधपके यानी कच्चे डोसे को लेकर ही थाली में भरकर भागते दिखाई दिए. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि डोसा काउंटर पर क्या बड़े क्या बच्चे, तवे पर पक रहे उस डोसे को ऐसे देख रहे हैं जैसे बरसों का उनका सपना पूरा हो गया हो. जैसे ही शेफ तवे पर डोसे का बेटर डालता है, उस अधपके बेटर को ही लोग छीना झपटी करके तवे से उड़ा ले जाते हैं.
View this post on Instagram
भयंकर भीड़ ने किया परेशान
वायरल वीडियो में शादी में खाने-पीने के कई काउंटर लगे थे, लेकिन डोसा काउंटर ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा. जैसे ही डोसे की खुशबू फैली, लोग प्लेट लिए दौड़ पड़े. डोसा बनाने वाले कर्मचारी तेजी से काम करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मांग इतनी ज्यादा थी कि डोसे को ठीक से पकाने का भी वक्त नहीं मिल रहा था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर इंटरनेट यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
पाकिस्तान की शादी लग रही है, बोले यूजर्स
वीडियो को वायरल होने में वक्त नहीं लगा और यह जल्द ही मिलियन व्यूज को क्रॉस कर गया. कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है तो वहीं कई लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....कलयुग है, और क्या क्या देखना पड़ेगा. एक और यूजर ने लिखा....कितने दिनों से भूखे थे ये लोग. एक और यूजर ने लिखा....ये पाकिस्तान की शादी है क्या?
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल