Watch: स्वैग वाली दुल्हनिया की धमाकेदार एंट्री देख चौंक गए मेहमान, वीडियो हुआ वायरल
आज कल दुल्हन पहले की तरह शर्माते हुए गर्दन नीचे झुकाए स्टेज पर आने का दौर नहीं रहा है. अब तो दुल्हनियां स्टेज पर धमाकेदार और स्वैग के साथ एंट्री मारती हैं.
शादियों के सीजन में इंटरनेट पर कई बार ऐसी वीडियोज वायरल हो जाती हैं जो कभी-कभी लोगों के बीच हास्य-मनोरंजन व रोमांच का कारण बन जाती है ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिय़ा पर खूब वाय़रल हो रही है. जिसमें एक दुल्हन स्टेज पर लाल लहॅगा पहनकर काला चश्मा लगाकर डान्स करती हुई जाती दिखाई दे रही है जिसमें वो काफी क्य़ूट दिख रही है. इस वीडियो को लोग सोशल मीडिय़ा पर काफी पसन्द कर रहे है व मजेदार कमेन्ट्स भी कर रहे है.
आज कल दुल्हन पहले की तरह शर्माते हुए गर्दन नीचे झुकाए स्टेज पर आने का दौर नहीं रहा है. अब तो दुल्हनियां स्टेज पर धमाकेदार और स्वैग के साथ एंट्री मारती हैं. इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि एक दुल्हन काला चश्मा लगाकर लाल लहॅगे में डान्स करती हुई शादी की स्टेज पर जाती हुई दिखाई दे रही है जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है दुल्हन की इस धमाकेदार एंन्ट्री का यह अनोखा अन्दाज लोगोंं को खूब पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
इससे एक बात तो साफ है कि दुल्हन का सकुंचाने व शर्माने का दौर पुराने समय़ की बात हो गई आज के इस दौर में लोग बहुत अलग दिखने का तथा लोगों का घ्य़ान अपनी ओर खींचने का प्रयास करते है.
और इसमे सफल भी हो जाते है जिससे वे लोगों के बीच चर्चा व आकर्षण का केंद्र बन जाते है उसी तरह य़े दुल्हन भी लोगों के बीच चर्चा का कारण बनी हुई है लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों को दुल्हन का स्लैग काफी पसंद आ रहा है. वीडिय़ो सोशल मीडिय़ा पर जमकर शेय़र किया जा रहा है और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Watch: समुद्र किनारे सेल्फी लेना शख्स को पड़ा महंगा, लोगों ने भागकर बचाई जान
Watch: हाथी की मस्ती ने जीता लोगों का दिल, वीडियो वायरल