शादी में आए मेहमानों को धोनी पड़ गई खाने की प्लेट, जिसने भी देखा वीडियो रह गया हैरान
सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कुछ वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो काफी फनी होते हैं तो कुछ वीडियो हैरान करने वाले भी होते हैं.
शादी हर किसी के लिए एक खास पल होता है. शादी में लोग तरह-तरह के इंतजाम करते हैं, ताकी शादी को खास बनाया जा सके. सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कुछ वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो काफी फनी होते हैं तो कुछ वीडियो हैरान करने वाले भी होते हैं. अब ऐसा ही एक शादी से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के लिए पंडाल सजा हुआ है. शादी के लिए अच्छी सजावट भी की गई है. साथ ही एक फाउंटेन भी शादी की सजावट को बढ़ाने के लिए लगाया गया है. फाउंटेन से पानी का फ्वारा भी निकल रहा है, जो कि देखने में काफी अच्छा लग रहा है लेकिन इस फाउंटेन के कुछ अलग ही तरीके से इस्तेमाल करते हुए देखा गया है.
लोगों ने इस फाउंटेन का गलत इस्तेमाल किया है. लोग इस फाउंटेन से अपने खाने की प्लेट्स को धोते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि लोगों को ऐसा क्यों करना पड़ा, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. कई लोग फाउंटेन के पास आते हैं अपनी प्लेट धोकर चले जाते हैं. शादी में हुए इस मजेदार वाकया को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं लोग इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -
क्या शार्क अपनी आंखें खोलकर सोती है? वैज्ञानिकों को मिल गया इसका जवाब
वैज्ञानिकों का दावा- ब्रह्मांड में है पृथ्वी जैसा ग्रह जहां हो सकता है जीवन!