Trending News: दुनिया में लोगों को तरह तरह के शौक होते हैं जो कई बार उन्हें बुलंदियों तक का सफर तय कराते हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसे लोगों को रजिस्टर करता है जो अपने रिकॉर्ड से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. हाल ही में अमेरिका के ब्रायन बर्ग ने भी अपने रिकॉर्ड से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसने दुनिया का सबसे बड़ा ताश के पत्तों का घर बनाया. यह घर 54 मंजिला था जो उन्हीं के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बनाया गया था.


1992 से रिकॉर्ड बना रहे हैं ब्रायन बर्ग


आपको बता दें कि ब्रायन बर्ग एक प्रोफेशनल वास्तुकार हैं जिन्होंने रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत 1992 में स्टैकिंग से की थी. हाल ही में ब्रायन बर्ग ने 54 मंजिला ताश का घर बनाया जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपनी बुक में दर्ज किया. बर्ग को इस घर को बनाने में 8 घंटे का वक्त लगा और इसे बनाने में उन्होंने केवल और केवल ताश के पत्तों का इस्तेमाल किया.


देखें वीडियो



8 घंटे में पूरा किया अपना चैलेंज


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्ग को गिनीज बुक के एक अधिकारी अपने टारगेट के बारे में समझाते दिख रहे हैं, उनके हाथ में एक टाइमर है जिसके जरिए वो बर्ग की एक्टिविटी को जांच रहे हैं. ऐसे में बर्ग ताश के पत्तों से घर बनाना शुरू करते हैं. गुजरते हुए समय के साथ वो 8 घंटे में अपने इस चैलेंज को पूरा करके 54 मंजिला ताश के पत्तों का घर बना डालते हैं, इतना ही नहीं, इस घर के ऊपर वो अपना भारी भरकम हॉनर मैजिक वी3 फोन भी रखते हैं. 


केवल ताश के पत्तों का किया उपयोग


आपको जानकर हैरानी होगी कि ब्रायन बर्ग ने ताश के पत्तों की इस इमारत को बनाने में किसी भी तरह के गम या गोंद का इस्तेमाल नहीं किया, इस कला में उन्हें सिर्फ ताश की इंटरलॉकिंग काम आई. बर्ग के नाम इससे पहले भी सबसे ऊंची ताश की बिल्डिंग बनाने का रिकॉर्ड है जो कि उन्होंने 2007 में बनाया था. इसकी ऊंचाई 25 फीट और 9 इंच थी.


यह भी पढ़ें: बच्चे की परवरिश से बचने के लिए रचा मौत का नाटक, अब हो गया ऐसा हाल