Dog Viral Video: ज्यादातर लोगों को पालतू जानवरों को पालने का शौक होता है. वहीं दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग कुत्तों को अपना पालतू बनाना पसंद करते हैं. जो अपने मालिकों के साथ इमोशनल बॉन्ड भी शेयर करते हैं. आमतौर पर कुत्ते 12 से 15 साल तक ही जीते हैं. ऐसे में इन दिनों एक कुत्ता अपनी लंबी उम्र के लिए सभी को हैरत में डालते हुए विस्व रिकॉर्ड बनाते नजर आया है.
दरअसल, पुर्तगाल में रहने वाले एक कुत्ते को धरती पर अब तक का सबसे लंबे समय तक जीने वाला कुत्ता कहा जा रहा है. जिसके लिए उसका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है. जिसे जानने के बाद यूजर्स भी इस पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. इस कुत्ते का नाम बोबी बताया जा रहा है. जिसकी उम्र हैरतअंगेज तौर पर 30 साल से अधिक बताई जा रही है.
गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार बोबी नाम के कुत्ते ने एक फरवरी 2023 को 30 साल 266 दिन की उम्र पूरी कर ली है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है. जिसका एक वीडियो भी गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से जारी किया गया है. जिसमें उसे टहलते देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि दो हफ्ते पहले ही गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने स्पाइक नाम के कुत्ते को सबसे अधिक उम्र के कुत्ते होने का दर्जा दिया था.
फिलहाल अब यह रिकॉर्ड डोबी के नाम दर्ज हो गया है. जो की 30 साल से भी अधिक समय से पुर्तगाल के लेइरिया में ग्रामीण इलाके कॉन्किरोस में बिताया है. वहीं यूजर्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. डोबी के वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज और एक लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. कुछ लोग कमेंट कर इस तरह से लंबे समय तक जीने वाले कुत्ते की सराहना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: प्यासा भटक रहा था फन फैलाये नाग, शख्स ने पिलाया पानी