Chandigarh Human Flag World Record: भारत को आजाद हुए 75 साल (75th Independence Day) होने वाले हैं और इसलिए इस बार पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) की शुरुआत भी की हुई है. सरकार की कोशिश है कि इस बार देशवासी अपने घरों पर तिरंगा जरूर फहराएं.
इसी कड़ी में चंडीगढ़ (Chandigarh) यानी सिटी ब्यूटिफुल में आज अनोखा नजारा देखने को मिला. आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 7500 छात्रों ने एकसाथ खड़े होकर ह्यूमन फ्लैग (7500 Students Human Flag) बनाया. शहर के सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे शहरवासियों ने एकजुट होकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा ह्यूमन फ्लैग बनाया.
मिली जानकारी के अनुसार, इस खास इवेंट में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के छात्र शामिल हुए थे. हवा में तिरंगा उड़ने जैसी आकृति बनाई. यह अपने आप में एक खास पल था. जिस दौरान ह्यूमन फ्लैग बनाया गया, उस दौरान पूरा स्टेडियम में 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' जैसे नारों से गूंज उठा.
क्या है आजादी का अमृत महोत्सव?
15 अगस्त 2022 को भारत की स्वतंत्रता का 75वां वर्ष पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 12 मार्च, 2021 को अहमदाबाद के साबरमती आश्रम में आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया था, क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने 'नमक सत्याग्रह' की शुरुआत की थी. यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तल चलेगा.
हर घर तिरंगा अभियान
भारत 2022 में आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की तैयारियों में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लोगों से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आह्वान किया है. यह राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव की ही एक कड़ी है. इस अभियान का मकसद लोगों को अपने घर पर तिरंगा (Tricolour) फहराने के लिए प्रेरित करना है.
ये भी पढ़ें- Funny Video: Maths की मदद से English सिखाता है ये शख्स, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप
ये भी पढ़ें- Trending: सड़क के बीचोबीच लगाई बाइक और कुर्सी डालकर बैठ गया ये शख्स, कानून की सरेआम उड़ाई धज्जियां