आप अपने दिमाग में कितनी छोटी वॉशिंग मशीन की कल्पना कर सकते हैं? अगर आप कल्पना कर चुके हैं तो उस कल्पना को भूल जाइए दरअसल, आंध्रप्रदेश के रहने वाले साई तिरुमलानीदी ने अब तक सबसे छोटी वॉशिंग मशीन बना कर इतिहास बनाया है और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस उपलब्धि को गिनीज बुक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसकी दुनिया भर में सराहना हो रही है.


कैसे बनाया 


दरअसल, 21 फरवरी को गिनीज बुक की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो में एक शख्स जिसका नाम साई तिरुमलानीदी बताया गया है वह एक छोटे से बॉक्स और एक छोटे से पाइप से कुछ बनाने की कोशिश कर रहा है, इन सब प्रक्रिया के बाद वह छोटे छोटे टुकड़ों को जोड़ देता है जो मिलकर एक छोटी सी वॉशिंग मशीन का रूप ले लेती है.


हैरानी की बात यह है कि यह पूरी तरह से चालू है और काम भी कर रही है. वीडियो देखकर आपको हैरानी तब होगी जब साई तिरुमलानीदी इस छोटी सी वॉशिंग मशीन में पानी और डिटर्जेंट डालता है और एक छोटा कपड़ा इसमें डालकर इसे घुमाता है और कपड़े की धुलाई चालू हो जाती है. छोटी मशीन होने का बावजूद भी मशीन उस कपड़े को साफ कर देती है.


यहां देखें वीडियो






गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "सबसे छोटी वॉशिंग मशीन 37 मिमी x 41 मिमी x 43 मिमी (1.45 इंच x 1.61 इंच x 1.69 इंच) साई तिरुमलानीदी द्वारा."


लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ


वीडियो को गिनीज बुक के अधिकारिक पेज से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे अभी तक लगभग 7 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है तो वहीं वीडियो को करीब 4 लाख 30 हजार लोगों ने लाइक भी किया है. लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं..एक यूजर ने लिखा.." भाई बहुत अच्छा काम किया है"  तो वहीं एक और यूजर ने लिखा " भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है" एक और यूजर ने लिखा " भाई इतना पसीना क्यों आ रहा है?


यह भी पढ़ें: बत्तख को चढ़ा मॉडलिंग का बुखार, रैंप वॉक करते हुए आई नजर, यहां देखें वीडियो