भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बुरी तरह जूझ रहा है. लगातार कोविड मरीजों की मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में गुजरात में रहने वाले एक शख्स ने कोविड मरीजों की मदद करने का जिम्मा उठाया है. इस शख्स की कहानी ट्विटर पर काफी वायरल हो रही है. दरअसल गुजरात के वडोदरा में रहने वाले शुभल शाह ने कोविड मरीजों की मदद करने का फैसला किया है. वो कोविड मरीजों को उनके क्वारंटाइन पीरियड तक मुफ्त में खाना खिलाएंगे. खाना मुफ्त में लेने के लिए मरीज को शुभल को उनके ट्विटर पर मैसेज भेजना पड़ेगा फिर खाना मरीज के घर तक डिलीवर हो जाएगा. उनके इस कदम की सभी लोग खूब सराहना कर रहे हैं. क्योंकि इस परेशानी के समय जहां सब अपने बारे सोचने में लगे हैं उन्होंने मरीजों के बारे में सोच कर मदद का फैसला लिया है.
शुभल शाह का ट्वीट
वडोदरा के निवासी शुभल शाह ने कहा '# वडोदरा हम इस कोविड संकट में आपके साथ हैं, यदि आपका परिवार कोविड 19 से पीड़ित है तो हम आपके दरवाजे पर स्वच्छ भोजन और रात का खाना मुफ्त में डिलीवर करेंगे, वो भी पूरे क्वारंटाइन पीरियड तक'. साथ ही कहा 'हम किसी भी नाम, प्रचार या तस्वीरों में नहीं हैं, इसलिए कृपया डीएम करें'.
पोस्ट हुई वायरल
ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और 9,800 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. लोगों ने शुभल शाह की निस्वार्थ सेवा के लिए प्रशंसा की. जबकि कुछ यूजर्स ने शाह और उनकी टीम के साथ मिलकर मरीजों की मदद की पेशकश की है.
भारत में 1.25 करोड़ से ज्यादा कोविड केस
भारत में 1.25 करोड़ से ज्यादा लोग कोविड 19 से संक्रमित हुए हैं. वहीं महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत आठ राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड केस पाए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
ओडिशा: कोविड-19 से कांग्रेस नेता अजीत मंगराज के निधन के बाद पिपिली उपचुनाव कैंसिल