Trending News: शख्स से पहले छीने गए पैसे, फिर चाकू की नोक पर लूटी गईं ₹6.5 लाख कीमत की 13 भैंसें
Viral News: गुजरात के सरखेज गांव में लूट की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. जहां लूटेरों ने मवेशी मालिक से पहले पैसे छीने, फिर सभी 13 भैंसे लूट कर ले गए.
Robbery Case: गुजरात के सरखेज गांव में लूट की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. जहां लूटेरों ने पहले मवेशी मालिक से पैसे छीने फिर उसकी सभी 13 भैंसें लूटकर फरार हो गए. रिपोर्ट के अनुसार ये घटना तब हुई जब मवेशी मालिक अपने मवेशियों को चराने गया था. वहां लूटेरों ने पहले तो मवेशी मालिक से जानवरों को चराने के नाम पर पैसे वसूले. बाद में चाकू की नोक पर मवेशी मालिक की ₹6.5 लाख रुपये कीमत की सभी भैंसें लूट कर ले गए.
7 भैंसें हुईं बरामद, लूटेरे फरार
मामले में 19 साल के एक युवक ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर कथित तौर पर 13 भैंसों की चोरी की है. भैंसों की कीमत 6.5 लाख रुपये बताई गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद अजहर मनियार (19) और उसके भाई नईम मनियार और नदीम मनियार ने एक मवेशी मालिक की 13 भैंसें चुराई हैं. दरअसल, सरखेज गांव के रहने वाले रणछोड़ भरवाड़ पशुपालन करते हैं और वो अपनी 13 भैंसों को फतेहवाड़ी नहर के पास चराने गए थे. जहां पर इन तीनों लूटेरों ने उनकी भैंसें चुरा लीं. पुलिस सब इंस्पेक्टर एसी जाला ने बताया कि यह घटना 14 जनवरी की है. मामले में अब तक 7 भैंसों को बरामद कर लिया गया है. वहीं तीनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.
पहले भी मवेशी चोरी की घटना को दे चुके हैं अंजाम
सब इंस्पेक्टर जाला ने आगे बताया कि फतेहवाड़ी के रहने वाले अजहर और उसके दो भाइयों ने मवेशी मालिक को पहले तो उनकी इजाजत के बिना एरिया में दाखिल नहीं होने को कहा. बाद में उनके इलाके में भैंस चराने के लिए पैसे की डिमांड की. तीनों ने भरवाड़ के पर्स से कुछ नकदी छीनी और फिर चाकू की नोक पर सभी भैंसों को भी लूट ले गए. पीड़ित की शिकायत के बाद मंगलवार शाम सरखेज थाने में आईपीसी की धारा-392 के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया. फिलहाल तीनों आरोपी और 4 भैंसों का अब तक पता नहीं चला है. साथ ही उन्होंने अजहर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसे पहले भी 4 से 5 बार मवेशी चुराने के आरोप में पकड़ा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
Trending News: करोड़ों में बिका बिना किसी सुख सुविधा वाला 120 साल पुराना घर, देखें तस्वीरें