Latest Viral News: कोरोना (Corona) के बढ़ते खतरे को देखते हुए एकतरफ जहां लोगों से नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है. नियम तोड़ने वालों पर पुलिस (Police) की ओर से सख्ती हो रही है. वहीं कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो खुद ही कोविड प्रोटोकॉल (Covid Guidelines) की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हाल ही में गुजरात (Gujrat) के चार पुलिकर्मियों का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ जिसमें वे ड्यूटी पर भी बिना मास्क के सरकारी गाड़ी में अन्य नियमों को तोड़ डांस करते दिखे थे. वीडियो वायरल होने के बाद अब एसपी ने इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
क्या है मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) वायरल हुआ था. इसमें तीनों पुलिसकर्मी (Gujrat Police) कार में ट्रैवल करते दिख रहे थे. इस दौरान वह कई नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. इनमें से किसी ने मास्क भी नहीं लगा रखा था. कार में म्यूजिक (Music) पर ये तीनों डांस करते हुए जा रहे थे. बुधवार को यह वीडियो काफी वायरल हो गया. अब इसे देखकर पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए हैं.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni ने खरीदी विंटेज लैंड रोवर-3, एक रुपये से शुरू हुई थी नीलामी और फिर...
एसपी ने कहा- गलत है व्यवहार
पूर्वी कच्छ (East Kutch) के एसपी मयूर पाटिल ने बताया कि वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मियों की पहचान जगदीश सोलंकी, हरेश चौधरी और राजा हिरागर के रूप में हुई है. तीनों गांधीधाम ए डिवीजन पुलिस स्टेशन (Gandhiram Police Station) में तैनात थे. वीडियो में इन्होंने जो किया है वह गलत है. पुलिस की छवि खराब करने, ट्रैफिक रूल्स तोड़ने और अभद्र व्यवहार करने के मामले में तीनों सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Trending News : दादा की 50 साल पुरानी निशानी को बचाने के लिए इस शख्स ने किया कमाल, हाइड्रा क्रेन से शिफ्ट करा दी झोपड़ी
चौथे पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई जल्द
उन्होंने बताया कि वीडियो कब का है अभी इसका पता नहीं चला है. मामले की जांच की जा रही है. वीडियो में नजर आ रहा चौथा पुलिसकर्मी अब बनासकांठा जिले में तैनात है. ऐसे में वहां के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखा गया है.