गुजरात की हाईटेक पुलिस! भागते चोर को ड्रोन की सहायता से पकड़ा, देखें वायरल वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक नामचीन अपराधी जो कई दिनों से फरार था उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने ड्रोन की मदद ली.

Trending Video: बचपन में आपने चोर पुलिस का खेल तो खूब खेला होगा. बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर पुलिस को चोर के पीछे भागते हुए बच्चों के मन में यह खेल खेलने का ख्याल आता था. लेकिन अब देश की पुलिस एडवांस हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में भले ही बंदूक की आवाज निकाल कर अपराधियों को डराया जाता हो, लेकिन गुजरात में पुलिस अब चोर के पीछे खुद नहीं भागती बल्कि उसके पीछे ड्रोन छोड़ देती है. इसका एक ताजा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गुजरात पुलिस के जवान अपराधी को पकड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
गुजरात पुलिस ने ड्रोन से पकड़ा अपराधी!
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक नामचीन अपराधी जो कई दिनों से फरार था उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और उसके ठिकाने पर दबिश दे दी. लेकिन चोर आखिरी वक्त पर भाग निकला. इसका पुलिस ने हाई-टेक तरीका खोजा और ड्रोन उड़ाकर भागते हुए चोर के पीछे लगा दिया. जिसके बाद चोर जहां भाग रहा था, पुलिस को उसकी सभी जानकारी लाइव मिल रही थी, इतना ही नहीं, पुलिस चोर को भागते हुए लाइव देख भी पा रही थी. अब इस ड्रोन की लाइव फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Gujarat Police is becoming hi-tech.
— Mr Sinha (@MrSinha_) January 29, 2025
When Police reached to catch a criminal, he started running away, but the police used a drone for live footage and caught him.
Brilliant!👏🏼 pic.twitter.com/yFHJ7zUc9X
खेत में छिपा हुआ था अपराधी, पुलिस देख भागा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर खेत में बने एक मकान की दीवार के पीछे छिपा हुआ है, जैसे ही उसे पुलिस के आने की खबर लगती है, वैसे ही चोर वहां से भाग निकलता है. लेकिन उसे इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि उसके ऊपर उड़ रहा ड्रोन उसे देख रहा है और वो अब पुलिस से बचकर निकल नहीं सकता. दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया है, जिसमें ड्रोन का बहुत बड़ा योगदान रहा है. अब इंटरनेट पर यूजर्स पुलिस के इस तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को Mr Sinha नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 24 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या बात है गुजरात पुलिस, तारीफ वाला काम किया है. एक और यूजर ने लिखा...ऐसा लग रहा है किसी प्री वेडिंग शूट की प्रैक्टिस चल रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....डिजिटल इंडिया का डिजिटल गुजरात है ये.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

