Gujarat Police Using Drone: गुजरात के गृह विभाग ने बोटाद (Botad) और अहमदाबाद (Ahmedabad) जिले के पुलिस अधीक्षकों का गुरुवार को तबादला कर दिया और छह अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने के कारण 42 लोगों की मौत होने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है. वहीं अब गुजरात पुलिस ने ड्रोन की मदद से शराब तस्करों पर नजर रखनी शुरू कर दी है.


समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो पोस्ट किया है. 2 मिनट 49 सेकेंड के इस वीडियो में आप गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के अधिकारियों को ड्रोन उड़ाते देख सकते हैं. ड्रोन की मदद से उन इलाकों का मुआयना किया जा रहा है, जहां शराब तस्करी की ज्यादा संभावना बनी हुई है.






'4 दिनों से कर रहे ड्रोन का इस्तेमाल'


ग्रामीण सूरत (Rural Surat) के पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने बताया कि हम उन इलाकों में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्रियों की निगरानी के लिए पिछले 4 दिनों से ड्रोन तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जहां पुलिस का पहुंचना मुश्किल है. 


ड्रोन से मिल रही कामयाबी?


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक 20 स्थानों पर 40 से अधिक अवैध शराब संयंत्रों की पहचान की गई और उन्हें नष्ट किया गया. इस पूरे कांड में अब तक 8 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस आगे भी कार्रवाई करती रहेगी और तस्करों पर नकेल कसेगी.


ये भी पढ़ें- क्या Tesla और Twitter का होने वाला है विलय? Elon Musk ने दिए संकेत


ये भी पढ़ें- Watch: कांच को हथौड़े से तोड़ कलाकार ने बनाई खूबसूरत तस्वीर, वीडियो देख दंग रह गए लोग