Watch: वेज की जगह परोसा नॉन-वेज बर्गर, स्टॉफ पर भड़की महिला, बोली- सॉरी का मैं क्या करूं?
Gujarat Restaurant Served Non Veg Burger: गुजरात के अहमदाबाद में गुलबाई टेकरा स्थित मोचा रेस्टोरेंट में महिला ने एक वेज बर्गर ऑर्डर किया था लेकिन उन्हें नॉनवेज बर्गर परोस दिया गया.
Gujarat Viral Video: रेस्टोरंट में गलत ऑर्डर सर्व करने का एक मामला फिर सामने आया है. ये मामला गुजरात के अहमदाबाद में गुलबाई टेकरा स्थित मोचा रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है. यहां महिला ने एक वेज बर्गर ऑर्डर किया था लेकिन उन्हें नॉनवेज बर्गर परोस दिया गया. इसका पता चलते ही महिला ने वहां जमकर बवाल काटा. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला बढ़ने पर चीफ शेफ बाहर आया और उसने गलती स्वीकार की. इसके बाद महिला ने बर्गर का फोटो और वीडियो बनाना चाहा लेकिन उसे ऐसा नहीं करने दिया गया. मौके का फायदा उठाकर मोचा रेस्टोरेंट के स्टाफ ने नॉनवेज बर्गर डस्टबिन में फेंक दिया. महिला ने इस घटना की शिकायत अहमदाबाद नगर निगम से की. हेल्थ विभाग ने रेस्टोरंट पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. आप भी देखें ये वीडियो.
Customer orders veg burger gets non-veg at Cafe Mocha; complaint filedhttps://t.co/IEK8dlof1P pic.twitter.com/L7EaZJdOBF
— DeshGujarat (@DeshGujarat) April 11, 2024
स्टाफ पर भड़की महिला
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला वेटर से बहस कर रही है. महिला कह रही है कि आपको जब पता था तो आपने सर्व क्यों किया. और अब गलती छिपाने के लिए आपने बर्गर को डस्टबीन में डाल दिया. आपके सॉरी का मैं क्या करूं. जो गलत है वो गलत है. अगर पता नहीं चलता तो हम तो गलती से खा लेते. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DeshGujarat पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने भी अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'ये लोग अपनी गलती कभी नहीं मानते.' एक और यूजर ने लिखा, 'इसलिए सिर्फ वेट रेस्टोरंट में जाना चाहिए.'
ये भी पढ़ें-
Viral: कस्टमर को फ्री में पानी देना रेस्टोरेंट को पड़ा महंगा, अब देने पड़े इतने रुपये