(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वडोदरा के लोगों ने गली में जमा पानी में किया गरबा, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: गुजरात के वडोदरा शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, यहां कुछ लोग बाढ़ के पानी में गरबा खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Trending Video: आपदा को अवसर में कैसे बदला जाता है यह गुजराती लोगों से ज्यादा शायद कोई नहीं जानता. इन दिनों गुजरात में भारी बारिश के चलते कई इलाको में जलभराव है जिसके चलते वहां हालात बिगड़े हुए हैं. कई लोग बाढ़ के चलते बेघर हैं तो कई लोगों को खाने के लाले पड़े हुए हैं, लेकिन इस दौरान गुजरात के वडोदरा शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. दरअसल, यहां कुछ लोग बाढ़ के पानी में गरबा खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बाढ़ के पानी में गरबा खेलते दिखे गुजराती लोग
पिछले हफ्ते गुजरात में भारी बारिश हुई, लेकिन इससे गुजरातियों का गरबा के प्रति प्यार कम नहीं हुआ. वडोदरा में लोगों का एक ग्रुप गुजराती लोक नृत्य करने के लिए बाढ़ग्रस्त सड़कों पर उतर आया. अगर आप चाहें तो इसे फिर से पढ़ सकते हैं, लेकिन ऐसा वास्तव में हुआ था. इस एपिसोड की एक छोटी क्लिप इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है. आपको बता दें कि गुजरात के सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र में पिछले सप्ताह से भारी बारिश हो रही है, और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि क्षेत्र में बना गहरा दबाव क्षेत्र चक्रवाती तूफान में तब्दील होकर तट से टकरा सकता है.
જુવો મિત્રો વડોદરામાં પાણીની અંદર મગરોના છૂપો ભય હોવા છતાં, ગુજરાતી ગરબા રમતા જોવા મળ્યા.
— Narendrasinh Zala 🇮🇳 (@narendrasinh_97) August 30, 2024
ગુજ્જુ રોક્સ ❤️#vadodararain #VadodaraFlood pic.twitter.com/uJvLGeaHsH
गुजरात में बाढ़ से हालात बेहद खराब
यह वीडियो, जो संभवतः जन्माष्टमी के दिन रिकॉर्ड किया गया था, में लोगों को सड़क पर घुटनों तक पानी में चलते हुए पूरे जोश के साथ गरबा करते हुए दिखाया गया है. बैकग्राउंड में स्पीकर पर म्यूजिक बज रहा है और लोग जोरदार जयकारों के बीच इसका लुत्फ उठा रहे हैं. इस बीच, एक और समूह दही हांडी कार्यक्रम की तैयारी करता हुआ दिखाई दिया. एक शख्स ने गुब्बारे से सजी रस्सी पर एक बर्तन बांधा, जबकि अन्य लोग बाढ़ वाले क्षेत्र में नाचते और जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे थे.
पानी के साथ मजाक अच्छा नहीं
कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे वीडियो को लाखों लोगो ने देखा है. ऐसे में यूजर्स का कहना है कि गुजराती लोग किसी भी परिस्थिति से एक साथ निपटने का साहस रखते हैं. वायरल वीडियो से देश के लोगों को एक रहने की सीख लेनी चाहिए. कई यूजर्स ने पानी के साथ मजाक न करने की भी लोगों को सलाह दे डाली.
यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं 'लव एट फर्स्ट फ्लाइट'... प्लेन में सवार लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड को किया प्रपोज, वीडियो हुआ वायरल