Trending Video Of Crocodile In Vadodara: गुजरात के वडोदरा में विश्वामित्री नदी में 300 से अधिक मगरमच्छ रहते हैं. हर साल मानसून (Mansoon) के दौरान इस नदी के पास के इलाकों में रहने वाले लोग सड़कों पर जलभराव होने पर अत्यधिक सावधानी के साथ बाहर निकलते हैं क्योंकि ये मगरमच्छ लगातार भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद ओवरफ्लो होने लगते हैं और सड़क पर घूमते दिखाई देने लगते हैं.
इन इलाकों में जैसे-जैसे बाढ़ आती है, मगरमच्छ नदी से बाहर निकलने लगते हैं और इमारतों के पास तैरने लगते हैं. कुछ मामलों में देखा गया है किये मगरमच्छ स्थानीय लोगों के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं और उन्हें काटने या घसीटने की कोशिश भी करते हैं. ट्विटर पर एक ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जम्बूवा गांव में एक मगरमच्छ को सड़क पार करते देखा जा सकता है. इस मगरमच्छ को जाता देख वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार रुक जाते हैं और दूर खड़े होकर इस मगरमच्छ के जाने का इंतजार करते वीडियो में दिखाई देते हैं.
वीडियो देखें:
एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के अधिकारियों को मानसून के दौरान औसतन हर दिन मगरमच्छों (Crocodile) के ऐसे मामलों की लगभग 25-30 कॉल आती हैं. अधिकांश स्थानीय लोग जो रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने की हिम्मत करते हैं, उन्हें एक बचाव नाव (Rescue Boat) का इस्तेमाल करना पड़ता है जिससे वो अपार्टमेंट से बाहर सुरक्षित निकाल सकें.
ये भी पढ़ें:
Shocking Video: हेलमेट न होता तो सिर का कचुंबर बन जाता, ये वीडियो आपको हिलाकर रख देगा
New York: सड़क फटने से उसमें सामहित हो गईं गाडियां, वायरल वीडियो देख यूजर्स के उड़े होश