(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: Dhoni जैसी विकेटकीपिंग, Ravindra Jadeja जैसी फील्डिंग, इस ऑलराउंडर को देख Sachin Tendulkar भी हुए हैरान
Watch Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों गली क्रिकेट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग हो जाएंगे. इसमें एक ‘खिलाड़ी’ का खेल आपको हैरान कर देगा. वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया है.
Watch Video: आपने गली क्रिकेट (Cricket) से जुड़े कई वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे. कुछ में किसी की बॉलिंग (Bowling) हैरान करती है तो किसी में बैट्समैन (Batsman) का शॉट, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों गली क्रिकेट का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी दंग हो जाएंगे. इसमें सिर्फ एक ‘खिलाड़ी’ का खेल आपको हैरान करके रख देगा. इस वीडियो को देखकर भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी दंग हुए और इसे शेयर करने से पीछे नहीं रहे. चलिए देखते हैं ऐसा क्या खास है इस वीडियो में.
क्या है वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर शेयर (Share) किया है. इसमें आप देखेंगे कि 2 बच्चे क्रिकेट (Cricket) खेल रहे हैं. एक लड़का (Boy) बॉलिंग कर रहा है, जबकि लड़की (Girl) बैटिंग कर रही है. इन दोनों के साथ एक कुत्ता (Dog) भी है, जो इस वीडियो का आकर्षण है. दरअसल यह कुत्ता बॉलर के बॉल फेंकते ही भागकर विकेटकीपिंग (Best Wicket Keeping) करने पहुंच जाता है. वह बल्लेबाज द्वारा मिस की गई किसी भी बॉल को बाउंड्री तक नहीं जाने देता. वह बॉल को फौरन पकड़ लेता है. वहीं जब बल्लेबाज शॉर्ट खेलता है तो भी यह कुत्ता भागकर बॉल पर लपकता है और उसे पकड़कर बॉलर को लौटा देता है. वह बल्लेबाज को रन बनाने ही नहीं देता.
Received this from a friend and I must say, those are some 'sharp' ball catching skills 😉
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 22, 2021
We've seen wicket-keepers, fielders and all-rounders in cricket, but what would you name this? 😄 pic.twitter.com/tKyFvmCn4v
ये भी पढ़ें : Trending News: यहां 3 महीने से चल रहा बंदरों और कुत्तों के बीच ‘गैंगवॉर’, अब तक 80 पिल्लों की मौत
1 मिलियन से अधिक व्यू
इस वीडियो में कुत्ते के खेल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान हैं. हर कोई इस कुत्ते की स्किल्स की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को 1 मिलियन (1 Million) से अधिक बार देखा जा चुका है. बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Trending News: बच्चे को अपना फोन देना पिता को पड़ गया भारी, एक झटके में उड़ गए 92 हजार रुपये!
सचिन तेंदुलकर ने भी की तारीफ
इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि यह वीडियो एक दोस्त ने भेजा है. इसमें तेज गेंद को पकड़ने का शार्प स्किल है. हमने अभी तक क्रिकेट में विकेटकीपर, फील्डर और ऑलराउंडर (Allrounder) के बारे में सुना है, लेकिन इसे क्या नाम देंगे.