Gurugram Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कथित तौर पर, हरियाणा के गुरुग्राम में चलती कार के ऊपर पटाखे फोड़ने का वीडियो सामने आया है. यह कार काफिले के साथ चलती नजर आ रही है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं. हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इस वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है.


वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि यह गाड़ी काफिले में चल रही है और गाड़ी के पीछे का नंबर प्लेट भी गायब है. वीडियो को पूरी प्लानिंग से बनाया गया है ताकि पुलिस को जल्दी इसका पता ना चल सके. खास बात ये है कि इसमें सवार लोगों का चेहरा भी नजर नहीं आ रहा है. जिस कार पर पटाखे फोड़े जा रहे हैं, उसपर पुलिस वाली लाल-नीली बत्ती भी लगाई गई है.




फूटा लोगों का गुस्सा


इस मामले में अब तक गुरुग्राम पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और ऐसा करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने अब तक ये बात भी नहीं बताई है कि वायरल हो रहा ये वीडियो गुरुग्राम का है भी या नहीं.

लोगों ने कही ये बात


वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोग दूसरे लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'इन लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.' वहीं, कुछ लोगों ने हरियाणा पुलिस और गुरुग्राम पुलिस को टैग कर उनसे जवाब भी मांगा है. 


ये भी पढ़ें-


Watch: गोलगप्पे में विराजीं मां दुर्गा, खूब वायरल हो रहा कोलकाता का ये पानी पूरी थीम पंडाल, आप भी देखें Video