जिस महिला ने कैब ड्राइवर को पैसे देने से किया था इंकार, अब ब्यूटी पार्लर को लगाया 20 हजार का चूना, फूटा लोगों का गुस्सा
Gurugram Viral Video: बताया जा रहा है कि ज्योति दलाल नाम की इस महिला ने 9 घंटे तक ब्यूटी पार्लर की सर्विस ली और एक भी रुपया पे करने से इंकार दिया. बीते दिनों उन्होंने कैब ड्राइवर को धमकी दी थी.
Gurugram Viral Video: आए दिन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. बीते दिनों गुरुग्राम में ज्योति दलाल नाम की एक महिला ने सड़क पर जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया था. ज्योति दलाल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर के पास एक कैब ड्राइवर के साथ बहस करते पाई गईं थी. इतना ही नहीं इस दौरान उनके द्वारा ड्राइवर को छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने की धमकी भी दी गई. अब एक बार फिर ज्योति ने एक ब्यूटी पार्लर को अपना शिकार बनाया और उनकी सेवाएं लेकर एक रुपया भी पे नहीं किया.
ब्यूटी पार्लर को लगाया 20 हजार रुपये का चूना
यह घटना गुरुग्राम के एक ब्यूटी पार्लर में हुई, जिसे क्षेत्र के सबसे अच्छे लक्जरी सैलून में से एक माना जाता है. ज्योति दलाल पर आरोप है कि उन्होने इस ब्यूटी पार्लर को 20 हजार रुपये का चूना लगा दिया. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि ज्योति दलाल को ब्यूटी पार्लर में पे करने में देरी करते देखा गया. इतना बाद में वो एक भी रुपया पे किया बिना बाहर चली गई. बताया जा रहा है कि वह महिला दोपहर 1 बजे गुरुग्राम के उस ब्यूटी पार्लर में गई और रात के 10 बजे यानी कुल 9 घंटे तक उनकी सर्विस ली.
GURUGRAM : #Jyotidalal does it again Woman who duped the Cab Driver of Rs. 2000 has now duped a Beauty Parlour of Rs. 20000. No action by @gurgaonpolice@police_haryana
— Raunaq Bhargava (@Raunaqbhargava1) August 25, 2023
WATCH THE VIDEO : pic.twitter.com/i0qH5MYy9s
आखिरकार नहीं पे की
बताया जा रहा है कि पहले तो ज्योति दलाल ने ये कहा कि वो 11 बजे तक उन्हें पे करेंगी, लेकिन बाद उन्होंने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. हैरानी की बात तो ये है कि जब पार्लर स्टाफ मदद के लिए पुलिस को कॉल किया तो वह महिला खुद को गुरुग्राम के किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति की गर्लफ्रेंड बताने लगी. बीते दिनों गुरुग्राम की सड़कों पर इस महिला ने पुलिस की मौजूदगी में हंगामा किया था. इतना ही नहीं वीडियो में वो पुलिस को भी धमकी देती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: Flight Viral Video: फ्लाइट में बैठकर खैनी रगड़कर खा रहे चाचा, लोग बोले- कोने में थूक दो, Video देख नहीं रुकेगी हंसी