Gurugram Viral Video: आए दिन ठगी के मामले सामने आते रहते हैं. बीते दिनों गुरुग्राम में ज्योति दलाल नाम की एक महिला ने सड़क पर जबरदस्त हंगामा खड़ा कर दिया था. ज्योति दलाल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर के पास एक कैब ड्राइवर के साथ बहस करते पाई गईं थी. इतना ही नहीं इस दौरान उनके द्वारा ड्राइवर को छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने की धमकी भी दी गई. अब एक बार फिर ज्योति ने एक ब्यूटी पार्लर को अपना शिकार बनाया और उनकी सेवाएं लेकर एक रुपया भी पे नहीं किया.


ब्यूटी पार्लर को लगाया 20 हजार रुपये का चूना


यह घटना गुरुग्राम के एक ब्यूटी पार्लर में हुई, जिसे क्षेत्र के सबसे अच्छे लक्जरी सैलून में से एक माना जाता है. ज्योति दलाल पर आरोप है कि उन्होने इस ब्यूटी पार्लर को 20 हजार रुपये का चूना लगा दिया. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि ज्योति दलाल को ब्यूटी पार्लर में पे करने में देरी करते देखा गया. इतना बाद में वो एक भी रुपया पे किया बिना बाहर चली गई. बताया जा रहा है कि वह महिला दोपहर 1 बजे गुरुग्राम के उस ब्यूटी पार्लर में गई और रात के 10 बजे यानी कुल 9 घंटे तक उनकी सर्विस ली.






आखिरकार नहीं पे की


बताया जा रहा है कि पहले तो ज्योति दलाल ने ये कहा कि वो 11 बजे तक उन्हें पे करेंगी, लेकिन बाद उन्होंने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया. हैरानी की बात तो ये है कि जब पार्लर स्टाफ मदद के लिए पुलिस को कॉल किया तो वह महिला खुद को गुरुग्राम के किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति की गर्लफ्रेंड बताने लगी. बीते दिनों गुरुग्राम की सड़कों पर इस महिला ने पुलिस की मौजूदगी में हंगामा किया था. इतना ही नहीं वीडियो में वो पुलिस को भी धमकी देती नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें:  Flight Viral Video: फ्लाइट में बैठकर खैनी रगड़कर खा रहे चाचा, लोग बोले- कोने में थूक दो, Video देख नहीं रुकेगी हंसी