World Record: गुरुग्राम के लड़के ने 12.90 सेकंड में रुबिक्स क्यूब हल कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Viral Video: गुरुग्राम (Gurugram) के सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ (Sarvagya Kulshreshtha) ने साइकिल पर रुबिक्स क्यूब (Rubik's Cube Puzzle) को सबसे तेज 12.90 सेकंड में हल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
Trending Rubik's Cube World Record: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book of World Records) दुनिया भर में सबसे शानदार उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाला एक मंच बन गया है. सोशल मीडिया के इस युग में यूजर्स को इन तमाम उपलब्धियों के वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं क्योंकि रिकॉर्ड प्लेटफॉर्म के ऑफिशियल अकाउंट से अक्सर रिकॉर्ड तोड़ने और नए रिकॉर्ड बनाने वाले वीडियो पोस्ट होते रहते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड हाल ही में गुरुग्राम के युवा सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ (Sarvagya Kurushreshth) ने तोड़कर भारत का नाम रोशन किया है.
सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ ने 'साइकिल पर घूमते हुए रोटेटिंग क्यूब की पहेली को सबसे कम समय में हल करके पुराना विश्व रिकॉर्ड रिकॉर्ड तोड दिया है. वायरल वीडियो में भारत का ये युवा सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ साइकिल पर रूबिक क्यूब हल करते हुए दिखाई देता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "सर्वज्ञ कुलश्रेष्ठ ने साइकिल स्पीडक्यूबिंग 12.90 सेकेंड". पोस्ट में आगे लिखा गया कि, "गुरुग्राम, भारत के सर्वज्ञ को बधाई, जिन्होंने 15 साल की उम्र में स्पीडक्यूबिंग शुरू कर दी थी. वह अन्य लोगों को रूबिक क्यूब को जल्दी से हल करते हुए देखकर प्रेरित हुए थे."
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
यूजर्स हुए प्रभावित
एक दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को 18 हजार से अधिक लाइक्स के साथ ढेर सारे कमेंट्स भी मिल रहे हैं. यूजर्स ने बधाई देने के साथ साथ इमोजी के जरिए भी अपनी खुशी जाहिर की है.
आसान नहीं है विश्व रिकॉर्ड बनाना
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक ब्लॉग (Guinness World Records Blog) के अनुसार सर्वज्ञ के लिए इस प्रयास की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने रूबिक्स क्यूब (Rubik's Cube) को हल करने के लिए पहले अपने समय में सुधार किया और फिर साइकिल की सवारी करते हुए इसे हल करने का प्रशिक्षण शुरू किया. कुछ महीनों के अभ्यास के बाद, उन्होंने महसूस किया कि वह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) का खिताब हासिल करने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: मस्ती में ट्रक चलाती महिला का वीडियो वायरल, महिलाएं किसी से कम नहीं
Watch: RIT के छात्रों किया कमाल, बैलों का लोड कम करने के लिए भिड़ाया देसी दिमाग