Gurugram Women High Voltage Drama: गुरुग्राम में भरी सड़क पर हंगामा करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महिला ने पूरी रात कैब में सफर किया, लेकिन जब बात पैसे देने की आई तो उसने सरेआम कैब ड्राइवर पर आरोप लगाना शुरू कर दिया. यहां गौर करने वाली बात यह है कि महिला ने ऐसा पहली बार नहीं किया है, बल्कि इससे पहले भी कई बार वो कई कैब ड्राइवरों को अपना किराया मांगने पर सरेआम जलील कर चुकी है. ट्विटर पर महिला के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं और इन दोनों ही वीडियो में महिला कैब ड्राइवर को पैसे देने से इनकार करती नजर आ रही है और सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा कर रही है.


नई वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला न सिर्फ कैब ड्राइवर पर हैरेसमेंट का आरोप लगाने की बात कह रही है, बल्कि सवाल पूछ रही एक जर्नलिस्ट और पुलिस से भी बहस करती नजर आ रही है. वीडियो में सुना जा सकता है कि महिला पुलिस को लताड़ लगाते हुए वीडियो ना बनाने को कह रही है और यह भी कह रही है कि "क्या मैं पागल हूं जो वीडियो बना रहे हो. पब्लिक को उकसा रहे हो." महिला ने सवाल पूछ रही जर्नलिस्ट को भी नहीं छोड़ा और खरी-खरी सुना डाली. 



रातभर कैब में घुमती रही महिला


वीडियो में जर्नलिस्ट कैब ड्राइवर से सवाल पूछते हुए भी नजर आ रही है. कैब ड्राइवर ने बताया कि महिला ने रात 10 बजे कैब बुक की थी और रात 10 बजे से ही वो सुबह तक कैब में घूमती रही. सुबह जब 11 बजे महिला ने कैब छोड़ा तो ड्राइवर ने पैसे की डिमांड की, जिसके बाद महिला ने उसे टालने की कोशिश की. कैब ड्राइवर ने बताया कि महिला का किराया कुल 2000 रुपये बना था. लेकिन उसने देने में आनाकानी की और बाद में तो सीधा इनकार ही कर दिया. जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस बुला ली. जब पुलिस आई तो महिला उनसे भी बहस करने लगी, यहां तक कि जर्नलिस्ट को भी सुना डाला. 



पुराना वीडियो भी हो रहा वायरल


महिला का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो दूसरे कैब ड्राइवर से झगड़ा करती नजर आ रही है. पुरानी वीडियो में महिला कैब ड्राइवर को 'फ्रॉड' बता रही है और आरोप लगा रही है कि 'ड्राइवर एक्सट्रा पैसे मांग रहा था और उल्टी-सीधी बातें कर रहा था.' महिला के एक साथ दो एक जैसे विवाद के वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने महिला को गलत ठहराना शुरू कर दिया है. कुछ यूजर्स तो उसपर महिला अधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगा रहे हैं.    


ये भी पढ़ें: गुजरात में बारिश के बीच फ्लाईओवर पर घूमता दिखा 'शेर', Video देख फटी रह गईं लोगों की आंखें