Viral Video: दूल्हे ने रखा घर के बुजुर्ग का मान, दुल्हन को लेने कार की जगह बैलगाड़ी से पहुंचा ससुराल, देखें वीडियो
MP Viral Video: ग्वालियर में जैसे ही ये बारात निकली, लोग उसे देखने खड़े हो गए. लोगों ने इस बारात का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह देखते ही देखते खूब वायरल होने लगा.
Gwalior Viral Video: कहा जाता है ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है.’ कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला ग्वालियर में, जहां अनोखी बारात निकाली गई. यहां एक दूल्हा, दुल्हन को लेने गाड़ी की जगह बैलगाड़ी ले गया. बड़ी बात ये थी कि दुल्हन भी वापस अपने ससुराल बैलगाड़ी पर ही आई. सोशल मीडिया पर अब इस अनोखे बारात का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद लोग शख्स की जमकर तारीफ भी कर रही हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर यह चर्चा का विषय भी बना हुआ है.
ग्वालियर में जैसे ही ये बारात निकली, लोग उसे देखने खड़े हो गए. लोगों ने इस बारात का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह देखते ही देखते खूब वायरल होने लगा. महंगी गाड़ियों में गुजर रहे लोगों ने भी इस नजारे को बड़ी देर तक देखा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बारात शहर के किला गेट चौराहे के लिए रवाना हुई. शादी में बारातियों को ले जाने के लिए 10 10 बैलगाड़ियों की व्यवस्था की गई थी. यह सभी 10 बैलगाड़ियां घर के रिश्तेदारों के लिए मंगाई गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि बैलगाड़ियों में बारातियों को बैठाया गया. इसमें बुजुर्गों के अलावा अलावा बच्चे भी बैठे हुए थे. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ग्वालियर के एक गांव में निकाली गई बारात ने सभी का ध्यान खींचा। ये बारात महंगी-महंगी गाड़ियों की बजाय बैलगाड़ी पर निकाली गई। इस नजारे को देखकर लोग हैरान रह गए। pic.twitter.com/4lSvE2HlCE
— Rakesh kumar patel (@NanheRakesh) December 6, 2023
दादी की थी बैलगाड़ी से बारात ले जाने की इच्छा
बैलगाड़ी से बारात ले जाने की इच्छा उनके स्वर्गीय दादी की थी. उन्होंने कहा था कि उनके परिवार के किसी एक बच्चे की शादी में बारात बैलगाड़ी पर जाएगी. घर के बुजुर्ग का मान रखने के लिए परिवार वालों ने बैलगाड़ी से बारात निकालने का फैसला किया. वहीं, दुल्हन भी बैलगाड़ी पर चढ़कर ही अपने ससुराल आई.
ये भी पढ़ें-