Skills Viral Video: दुनियाभर में लोगों को फिट रहने के साथ ही शरीर को संतुलित रखने के लिए कई तरह के खेलों में हाथ आजमाते देखा जाता है. फिलहाल जिम्नास्टिक ऐसे खेल हैं, जिसमें काफी लंबी ट्रेनिंग के बाद ही खिलाड़ी इस खेल में पांरगत हो पाते हैं. हाल ही में एक महिला एथलीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह अपने जिम्नास्टिक कौशल से सभी को हैरान करते नजर आ रही है.
दरअसल जिम्नास्टिक की प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी अपने शरीर को काफी लचीला बनाने के लिए बेहद दर्द झेलता है. जिसके बाद ही उनका शरीर रबर की तरह लचीला बन पाता है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला जिमनास्ट अपने हुनर से सभी को हैरान कर रही है. जिसके लिए उसने 17 साल की कड़ी ट्रेनिंग पूरी की है. वीडियो में हैरतअंगेज अंदाज में तीरंदाजी कर रही जिमनास्ट को देख सभी यूजर्स दंग रह गए हैं.
पैरों से साधा निशाना
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेनन नाम की यूजर ने पोस्ट किया है. जिसमें उन्हें दो अलग-अलग प्लेटफार्मों पर खुद को अपने हाथों से संतुलित करते देखा जा रहा है. इस दौरान उनके पैरों की उंगलियों में तीर और धनुष पकड़े देखा जा रहा है. हैरानी की बात यह है कि तीर के अगले हिस्से में आग की लपटों को धधकते देखा जा रहा है.
लक्ष्य साधने के लिए 17 साल की ट्रेनिंग
इसके बाद वह खुद को प्लेटफॉर्म उठाते नजर आ रही हैं और अपने पैरों को ऊपर की दिशा में उठाने के बाद किसी आर्चर की तरह धनुष को अपने पैरों से पकड़ती हुई अपना लक्ष्य साधती हैं. वीडियो में उन्हें अपने लक्ष्य पर पैरों से तीर चलाते देखा जा रहा है. जो की सीधा निशाने पर लग जाता है. शेनन के मुताबिक उन्हें इस तरह से लक्ष्य साधने के लिए 17 साल की कड़ी ट्रेनिंग ली है. जिसके लिए उन्होंने 6 साल की उम्र में जिम्नास्टिक शुरू किया था.
वीडियो को मिले 5 मिलियन व्यूज
आमतौर पर कोई शख्स हाथों से ऐसा कारनामा नहीं कर सकता है. यहीं कारण है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 5.5 मिलियन तकरीबन 55 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई उनके इस कारनामे को देख यूजर्स उनके कौशल और हुनर की सराहना कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स ने कमेंट कर इसे शानदार बताया है.
यह भी पढ़ेंः शिकार के पीछे भागता रहा रफ्तार का बादशाह टाइगर... फिर भी कुछ हाथ नहीं लगा! देखें वीडियो