Watch: ड्राइवर ने तेज बहाव पानी में घुसा दी जिप्सी, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक जिप्सी को तेज बहाव पानी में जाते देख सकते हैं. ड्राइवर की गलती के कारण जिप्सी पलट जाती है.
![Watch: ड्राइवर ने तेज बहाव पानी में घुसा दी जिप्सी, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा Gypsy overturned after going into water video viral on social media Watch: ड्राइवर ने तेज बहाव पानी में घुसा दी जिप्सी, फिर जो हुआ रोंगटे खड़े कर देगा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/bdb51822a33ab9d5a038ffa4c62f6fb01657959533_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) की सोशल मीडिया पर भरमार है. वायरल वीडियोज़ कई बार तो हंसाने (Laugh) वाली होती है तो कई बार आपको हैरान (Shocking) कर देती हैं. इन वीडियोज़ को देख कई बार तो आंखों पर यकीन नहीं होता. ऐसे ही एक हादसे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो को देख हर किसी को एक बात तो समझ आ जाएगी कि कई बार अधिक चतुराई दिखाने से इंसान को मुंह की खानी पड़ती है. आपने अक्सर हाईवे (Highway) पर एक लाइन पढ़ी होगी- 'धीरे चलें, सुरक्षित पहुंचे.' मगर इस लाइन का मतलब अभी तक कई लोगों को समझ नहीं आया है.
Your "Life" is more important than "few days delay".
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 14, 2022
Value it!
"Nature" is way too powerful than any machine.
Respect it! pic.twitter.com/WdlmeXukqQ
तेज बहाव पानी में घुसा दी जिप्सी
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आप एक सड़क से तेज बहाव पानी को गुजरते देख सकते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि सड़क पर से कोई नदी बह रही हो. ये पानी बाढ़ का भी हो सकता है. पानी का बहाव देख कई गाड़ियां सड़क पर रुकी भी हुई हैं, लेकिन एक ड्राइवर तेज रफ्तार जिप्सी लेकर बहाव में घुस जाता है.
तेज बहाव में जिप्सी की रफ्तार धीमी पड़ जाती है और चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाता. अनियंत्रित जिप्सी तेज बहाव के कारण पानी में पलट जाती है. शायद अब ड्राइवर को अपनी गलती महसूस हो गई होगी. ये वीडियो कहां का है इस बात की जानकारी नहीं मिली है.
IPS ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर IPS अधिकारी दीपांशु काबड़ा (IPS Dipanshu Kabra) ने पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'कुछ दिनों की देरी की तुलना में आपकी जिंदगी ज्यादा महत्वपूर्ण है. प्रकृति किसी भी मशीन की तुलना में बहुत शक्तिशाली है.' वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है. 11 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Trending: ये हैं Swiggy के दिव्यांग डिलीवरी बॉय, इनकी कहानी आपको भी कर देगी भावुक
ये भी पढ़ें- Watch: 14000 Ft की ऊंचाई पर है भारत का पहला Ice Cafe, वीडियो में देखिए एक झलक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)